न्यायालय के आदेश पर शिक्षक-शिक्षिका समेत छह पर मामला दर्ज

खगड़िया। चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव के एक ही परिवार के शिक्षक-शिक्षिका सहित आधे दर्जन लोगों पर थाना में न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। आवेदक लालपुर निवासी हरि बल्लभ सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह के आवेदन पर लालपुर निवासी बीआरपी संजीत कुमार सिंह, शिक्षिका रेणु कुमारी सहित शिक्षिका पति डीलर वैधनाथ सिंह, सुजीत कुमार, वैदेही देवी व हर्ष कुमार पर जानलेवा हमला, आ‌र्म्स एक्ट के तहत कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित के अनुसार गत 20 अगस्त को वह अपने अमरूद के पेड़ से अमरूद तोड़ रहा था। इस बीच सभी आरोपित आकर वाद-विवाद करने लगे। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि उसके मां व पिता जब बचाने आए, तो सभी आरोपितों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। हथियार से फायरिग भी किया। इस घटना में वे लोग बाल-बाल बच गए। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में आरोपितों द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें तीन आरोपितों को चौथम पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर अब इस मामले में दूसरे पक्ष द्वारा आधे दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अलौली में लगातार मिल रहे हैं कालाजार मरीज यह भी पढ़ें
आरोपित गिरफ्तार
खगड़िया: नगर पुलिस द्वारा राजेश ठाकुर को पकड़ा गया है। वह विद्याधार का रहने वाला है। थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि एक मामले में उसकी तलाश थी। उसे जेल भेज दिया गया।

अन्य समाचार