डीएम के आदेश बावजूद दर्ज नहीं की गई प्राथमिकी

संवाद सूत्र, पोठिया (किशनगंज) : पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत वार्ड नंबर चार के तत्कालीन सचिव ताहिर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश का अनुपालन अब तक नहीं किया गया है। डीएम डा. आदित्य प्रकाश के आदेश दिए लगभग डेढ़ माह होने को हैं लेकिन स्थानीय पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज करने में रुचि नहीं ले रहे।

पूरा मामला बुधरा पंचायत के वार्ड नंबर चार से ही जुड़ा हुआ है। इस वार्ड के 53 मतदाताओं का नाम फाइनल वोटर लिस्ट में दूसरे वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया था। उसके बाद सऊद आलम के समर्थकों ने डीएम को आवेदन देकर पुन: ऐसे मतदाताओं का नाम वापस वार्ड नंबर चार में जोड़ने की मांग की। मामले में डीएम के तल्ख तेवर अपनाने के बाद जांचोपरांत इन सभी 53 वोटरों के नाम वापस जोड़ दिए गए। लेकिन इस कार्य में लापरवाही करने वाले बुधरा पंचायत के पंचायत सचिव ताहिर के विरुद्ध डीएम के द्वारा एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया था। उस आदेश का पालन कर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। अब पंचायत सचिव मोहम्मद ताहिर जो सेवानिवृत्ति के बाद संविदा पर थे, वह संविदामुक्त भी हो चुके हैं। लेकिन चुनावी कार्य में वोटर लिस्ट में जानबूझकर हेराफेरी करने को लेकर डीएम के आदेश के बावजूद इन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यहां दिलचस्प बात यह भी है कि डिक्की से बरामद जाली नोट और कारतूस भी इसी वार्ड के दोनों प्रतिद्वंदी जुल्फकार और सऊद से ही जुड़ा हुआ है। वार्ड सदस्य पद का चुनाव दोनों के लिए मूंछ की लड़ाई बन गई तो चुनावी रंजिश भी बनी है।

अन्य समाचार