आठवें चरण में 60.01 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के आठवें चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों झंझारपुर एवं लखनौर में कुल 470 बूथों पर बुधवार मतदान संपन्न हो गया। दोनों प्रखंडों में ओवरऑल 60.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन दोनों प्रखंडों में ओवरआल 55.12 प्रतिशत पुरुष एवं 64.91 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। झंझारपुर प्रखंड में 59.93 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इस प्रखंड में 55.63 पुरुष मतदाताओं ने तो 64. 23 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं लखनौर प्रखंड में 60.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इस प्रखंड में 54.61 पुरुष मतदाताओं ने तो 65. 59 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों प्रखंडों की मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 1,619 महिला सहित कुल 3,262 उम्मीदवार की राजनीतिक किस्मत लाक कर दिया। मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम एवं पोल्ड बैलेट बॉक्स जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में बनाए गए बज्रगृह में कड़ी सुरक्षा में रखा गया। वहीं आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में ही इन दोनों प्रखंडों की मतगणना 26 नवंबर की सुबह आठ बजे से प्रारंभ की जाएगी। आठवें चरण के मतदान में भी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग ली। जिस कारण महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में काफी ज्यादा रहा। इन दोनों प्रखंडों में 17-17 पंचायत है। वहीं झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य के तीन एवं लखनौर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के दो पद हैं।


-------------------------- झंझारपुर से 1683 एवं लखनौर से 1579 उम्मीदवारों का किस्मत लाक :
झंझारपुर एवं लखनौर प्रखंड क्षेत्रों से कुल 3,262 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें 1,619 महिला एवं 1,643 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। झंझारपुर प्रखंड में कुल 1,683 उम्मीदवार में 838 महिला व 845 पुरुष उम्मीदवार शामिल है। लखनौर प्रखंड में कुल 1,579 उम्मीदवार में 781 महिला एवं 798 पुरुष उम्मीदवार शामिल है। इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत मतदाताओं ने लाक कर दिया।
--------------------------
झंझारपुर में 240 एवं लखनौर में 230 बूथों पर कराया गया मतदान :
झंझारपुर एवं लखनौर में कुल 470 बूथों पर मतदान कराया गया। इसमें 458 मूल मतदान केंद्र, 12 सहायक मतदान केंद्र एवं पांच चलंत मतदान केंद्र शामिल है। झंझारपुर प्रखंड के कुल 240 बूथों में शामिल 233 मूल मतदान केंद्र, सात सहायक मतदान केंद्र एवं दो चलंत मतदान केंद्र पर मतदान कराया गया। लखनौर प्रखंड के कुल 230 बूथों में शामिल 225 मूल मतदान केंद्र, पांच सहायक मतदान केंद्र एवं तीन चलंत मतदान केंद्र पर मतदान कराया गया।

अन्य समाचार