विधायक ने किया निर्मित शेड युक्त पक्की चबूतरा का हुआ उद्घाटन

पूर्णिया। शहर के माधोपाड़ा स्थित दुर्गा स्थान के पास विधायक निधि से निर्मित शेड युक्त पक्की चबूतरा का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका ने फीता काटकर किया । मंदिर में विधायक ने मां दुर्गा की पूजा की एवं नवनिर्मित भवन माधोपाडा वासियों को समर्पित किया । इस अवसर पर विधायक ने कहा मंदिर के पास निर्मित बहु उपयोगी भवन सब की सुविधा को पूरा करेगा । रजनी चौक से ब्रिज सहित एनएच 31 तक की सड़क का शीघ्र ही जीर्णोद्धार होगा । जनवरी फरवरी माह में बिजली के पोल तथा जर्जर तार को ठीक कर नए केबल वायर लगाने का काम भी बिजली विभाग द्वारा किया जाएगा । रुइगोला तथा माधोपाड़ा में जल मीनार का कार्य पूरा होते ही इस क्षेत्र के सभी घरों में शुद्ध जल की आपूर्ति का काम नल जल योजना अंतर्गत किया जाएगा । विधायक ने कहा शहर से जलजमाव की समस्या के समाधान हेतु स्ट्रांम ड्रेनेज वॉटर सिस्टम योजना की स्वीकृति अंतिम चरण में है। इस योजना से शहर के सभी वार्डों में बड़े छोटे नाला का निर्माण कर शहर को जलजमाव से मुक्त किया जाएगा। नगर निगम अंतर्गत शहर की चिन्हित 87 स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा ताकि आवागमन सुविधाजनक हो सके। विधायक ने कहा पूर्णिया विकास की ओर अग्रसर है नवंबर के विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पूर्णिया को उपराजधानी बनाने की मांग को मैं सदन में प्रमुखता से रखने का काम करूंगा । उद्घाटन स्थल पर भाजपा नेता राजेश चौरसिया, करुणा झा, अर्चना साह, पंकजा कुमारी, उषा दास, तेजस्वी यादव, मुन्ना साह, गणेश कुमार, रितेश कुमार,सुबोध यादव,पंकज मेहता,नकुल यादव,बाबू लाल ऋषि एवं अधिवक्ता ठाकुर सहित मंदिर समिति के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।


अन्य समाचार