किसनपुर प्रखंड के 1908 प्रत्याशियों की किस्मत पर आज लगेगी मुहर

-------------------------------------------- जागरण संवाददाता, सुपौल: गांव की सरकार चुनने के लिए किसनपुर प्रखंड की जनता तैयार है। यहां सोमवार को मतदान कराए जाने हैं । इसको लेकर महीनों से चली आ रही प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को जनता की बारी है। मतदान को ले मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। मतदाता अपनी पसंद की सरकार चुनने को ले पूरी तैयारी में है । 16 पंचायत वाले इस प्रखंड में विभिन्न पदों के 1908 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। जिनके भाग्य का फैसला सोमवार को यहां के मतदाता करेंगे। कुल 492 पद वाले इस प्रखंड में नामनिर्देशन, नाम वापसी बाद एक भी पद निर्विरोध नहीं हो सका । जिसके कारण सोमवार को इन सभी पदों के लिए मतदान होने हैं। जिसमें ग्राम पंचायत मुखिया के 16 पंचायत समिति सदस्य के 22 जिला परिषद सदस्य के 2 वार्ड सदस्य के 218 ग्राम कचहरी के सरपंच के 16 तथा पंच के 218 पद शामिल हैं। इन सभी पदों के निर्वाचन के लिए 218 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 9 चलंत मतदान केंद्र शामिल हैं । इन सभी केंद्रों पर 107678 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 55881 पुरुष 51796 महिला तथा एकअन्य मतदाता शामिल हैं । इधर निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है । किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने फुलप्रूफ व्यवस्था की है। जहां सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गई है वहीं पेट्रोलिग उड़नदस्ता टीम के अलावा जोन और सुपर जोन भी बनाए गए हैं । इसके अलावा मतदान केंद्र के एक सौ मीटर की परिधि वाले क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है ताकि मतदाता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और थोड़ी सी भी हरकत होने पर प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस बल पहुंच सके। हालांकि मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे तक चलेगी परन्तु कोसी नदी के अंदर स्थापित 20 मतदान केंद्रों पर अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होगा ।


अन्य समाचार