एनसीसी प्रशिक्षण का मंत्री व एडिशनल डायरेक्टर ने लिया जायजा



मोतिहारी । गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में होनेवाली परेड और 28 जनवरी को होनेवाली प्राइम मिनिस्टर रैली के मद्देनजर 25 बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के तत्वावधान में लंगट सिंह महाविद्यालय के नवीन छात्रावास कैंपस में चल रहे नौवें एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में रविवार को बिहार झारखंड निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर जेनरल मेजर जेनरल इंद्रबालम का विजिट हुआ। मेजर जेनरल की अगवानी कैंप कमांडेंट सह 25 बिहार बटालियन के कमांडिग ऑफिसर कर्नल प्रवीण देव ने किया। प्रारंभ में जेनरल इंद्र बालम को क्वार्टर गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। जेनरल साहब ने इसके पश्चात कैंप एरिया और विविध प्रशिक्षण का सघन मुआयना किया और इसके प्रति अपनी प्रसन्नता भी जाहिर की। उन्होंने ड्रिल की तैयारी, फ्लैग एरिया,सांस्कृतिक कार्यक्रम और बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता का भी अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम और जेनरल नॉलेज प्रतियोगिता में शामिल कैडेटों से भी बातचीत की और प्रतियोगिता जीतने के टिप्स भी कैडेटों से शेयर किया।लाइन एरिया, कोत और लंगर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस कैंप में चंपारण के कुल 250 कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और पूरे बिहार झारखंड के कुल 600कैडेट्स कैंप में शामिल हैं। बिहार झारखंड के चुनिदा ऑफिसर और पीआई स्टाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम को परवान चढ़ा रहे हैं। इस कैंप में प्रशिक्षित और चयनित कैडेटों को अभी दिसंबर माह तक कई प्रशिक्षण शिविरों से गुजर कर दिल्ली भेजा जाएगा, जहां ये भारतीय महान सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने परेड और योग्यताओं का प्रदर्शन करेंगे। एनसीसी के पूर्व पदाधिकारी कैप्टन(डॉ.)अरुण कुमार ने बताया कि इस कंटीजेंट में जल,थल और नभ सेना के कैडेट राजपथ पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन का भी आगमन हुआ। कैंप में लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत कुमार गुप्ता, ले.कर्नल आरके शर्मा, लेफ्टिनेंट हफीजुरहमान, ले. दुर्गेश मणि तिवारी, ले.ममता रानी,सूबेदार मेजर मिथिलेश कुमार,सूबेदार पहल बहादुर थापा,सुबेदा तूल बहादुर रामजली मगर,सूबेदार दुर्गा बहादुर,नायब सूबेदार चित्र बहादुर थापा और बटालियन हवलदार मेजर राय बहादुर थापा दिन रात कैडेटों को सीखा रहे हैं।
डीएम के निर्देश की अवहेलना, दवाओं का मानक के अनुरूप भंडारण नहीं यह भी पढ़ें

अन्य समाचार