अब मनरेगा से भी होगा विद्यालयों के चाहरदिवारी का निर्माण

मधुबनी । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों स्थित प्रारंभिक विद्यालयों के चाहरदिवारी का निर्माण या मरम्मति का कार्य अब मनरेगा से भी किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को भी पत्र भेजा है। दरअसल प्रारंभिक विद्यालयों में चाहरदिवारी की समस्या है। ग्रामीण क्षेत्रों स्थित अनेक प्रारंभिक विद्यालय चाहरदिवारी विहीन है। जिस कारण बच्चों की सुरक्षा प्रभावित होता है। ग्रामीण क्षेत्रों स्थित कई प्रारंभिक विद्यालयों में पहले चहारदिवारी का निर्माण कराया गया था, लेकिन इसका कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। कई प्रारंभिक विद्यालयों के चहारदिवारी निर्माण अपूर्ण भी छोड़ दिया गया है। जिस कारण बच्चों एवं शिक्षकों में सुरक्षा का अभाव रहता है और असहजता की स्थिति बनी रहती है। इतना ही नहीं चाहरदिवारी विहीन विद्यालयों की भूमि के अतिक्रमण की समस्या भी बनी रहती है। इसी स्थिति के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों स्थित प्रारंभिक विद्यालयों में मनरेगा से चाहरदिवारी का निर्माण एवं मरम्मति कराने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है।


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले प्रारंभिक विद्यालयों में मनरेगा के तहत चाहरदिवारी निर्माण कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को अपने स्तर से निदेशित करें। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को यह भी जानकारी दी है कि जिलों में चहारदिवारी विहीन विद्यालयों एवं क्षतिग्रस्त चहारदिवारी वाले विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

अन्य समाचार