नशे के हानिकारक प्रभाव से लोगों को कराया अवगत

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। बनमनखी पुलिस के नेतृत्व में सोमवार को नगर क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। एसएचओ बनमनखी पुनि मेराज हुसैन एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया तथा लोगों को इससे होने वाले हानिकारक प्रभाव के संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नशा एक ऐसा पदार्थ है जिसके प्रयोग से मानव शरीर खोखला हो जाता है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता नशे की भेंट चढ़ जाने के कारण कैंसर, जिगर का खराब होना, फेफड़ों, दिल की बीमारी, शरीर का कमजोर होना, याददाश्त कमजोर होना, एड्स, मानसिक रोग आदि की बीमारी शरीर में घर कर सकती है। उन्होंने कहा कि नशे की आदत एक बीमारी है। ज्यादातर सामाजिक, मानसिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही इसका शिकार होते हैं। इसलिए उनसे सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए। नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाना चाहिए तथा इलाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि समाज को नशे से खत्म करने के मकसद से ही पुलिस की ओर से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है जो नशा खत्म होने तक जारी रहेगा। यह भी बताया गया कि किस तरह से नशे का त्याग किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आह्वान किया कि बिहार में पूर्णतया शराब बंदी लागू है। शराबबंदी को पूर्णतया लागू करने के लिए पूर्णिया पुलिस सदैव तत्पर है। आम जनों से अपील किया कि इसे लागू करने में पुलिस का यथासंभव सहयोग करें। किसी भी प्रकार की शराब कि बिक्री करते हुए देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

बायसी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ नौंवें चरण का मतदान, 71.58 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट यह भी पढ़ें

अन्य समाचार