होलसेलर का नया फंडा, बिना मक्का बीज लिए नहीं दे रहे डीएपी खाद

संस, जलालगढ़ (पूर्णिया)। डीएपी उर्वरक की मारामारी किसानों के साथ अब विक्रेताओं के लिए भी नई संकट बनने लगी है। प्रखंड क्षेत्र के कई विक्रेता पूर्व में इसकी शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पास कर चुके हैं। ताजा मामले में मंगलवार को प्रखंड के एक विक्रेता ने बिहार राज्य उर्वरक, बीज, कीटनाशक संघ के अध्यक्ष को लिखित शिकायत की है। जलालगढ़ प्रखंड के भटगामा गांव स्थित कनिका खाद बीज भंडार के विक्रेता पप्पू कुमार विश्वास ने बताया कि गुलाबबाग पूर्णिया के उर्वरक होलसेलर के पास डीएपी उर्वरक उठाव के लिए गया था। जहां 50 बैग उर्वरक के साथ पांच पैकेट मक्का बीज लेने का दबाव दिया। बताया कि मक्का बीज लेने से मना किया गया तो उसे डीएपी उर्वरक होलसेलर द्वारा नहीं दिया गया। इस बाबत विक्रेता ने प्रखंड के बीएओ से बात कराया, जिसके बाद भी होलसेलर ने डीएपी उर्वरक बिना मक्का बीज के नहीं दिया। संघ के अध्यक्ष को विक्रेता पप्पू ने लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उक्त होलसेलर द्वारा पूर्व में भी इसी तरह के प्रस्ताव के साथ उर्वरक दिया जाता रहा है। बताया कि इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं जलालगढ़ प्रखंड के अन्य विक्रेताओं ने भी इस तरह की शिकायत की है कि पूर्णिया गुलाबबाग के अन्य डीलर भी हैं जो उनके मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। विक्रेताओं ने बीएओ से शिकायत करते हुए बताया था कि उसे उर्वरक नहीं दिए जाने पर इसकी जानकारी डीएओ को दी थी। तब से उसे उर्वरक सही तरीके से नहीं उपलब्ध हो रहा है। वहीं जलालगढ़ प्रखंड में कुछ विक्रेताओं द्वारा डीएपी उर्वरक निर्धारित मूल्य से दो सौ रुपये से भी अधिक मूल्य पर बिक्री किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई उर्वरक विक्रेता भी किसानों को बिना बीज के उर्वरक उपलब्ध नहीं करा रहे हैं ।


इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि होलसेलर की जो स्थिति है उनकी जानकारी जिला को दी गई है। साथ ही प्रखंड में अतिरिक्त मूल्य पर उर्वरक बिक्री की जानकारी किसी किसानों से नहीं मिली है। बताया कि इसकी जांच के लिए विभाग की टीम को लगाया गया है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि कनिका खाद बीज भंडार के विक्रेता ने लिखित शिकायत बिहार राज्य उर्वरक, बीज, कीटनाशक संघ के अध्यक्ष के नाम दिया गया है। उनको इसकी जानकारी दी गई है। संघ इस दिशा में उचित कार्य कर विक्रेता के न्यायाचित कार्य करेगी।

अन्य समाचार