दो लापरवाह महिला स्वास्थ्यकर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

मोतिहारी । कोविड 19 के वैक्सीनेशन ड्यूटी नहीं करने व कर्तव्य में लापरवाही को लेकर दो स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने दो अलग- अलग पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में बताया है कि एएनएम प्रीति कुमारी को अतिरिक्त उप-स्वास्थ केन्द्र आंध्रा पंचायत के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रसव कार्य के अतिरिक्त नियमित टीकाकरण व कोविड-9 टीकाकरण कार्य कराया जाना था। बावजूद उक्त एएनएम द्वारा प्रसव कार्य के अतिरिक्त टीकाकरण कार्य का संपादन नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर एएनएम का वेतन अवरुद्ध करते हुए मांगे गए स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिए जाने के बाद आईएमओ ने उक्त एएनएम को प्रसव कार्य से वंचित करते हुए आंध्रा अतिरिक्त उप स्वास्थ केंद्र में ही कार्य करने का आदेश दिया है। तथा इस केन्द्र के अंतर्गत पड़नेवाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर परिचारिका श्रेणी-ए मोनू कंवर द्वारा गम्हरिया कला में कोविड-19 टीकाकरण कार्य को संपादित नहीं करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आईएमओ ने स्पष्टीकरण की मांग किया है। जिसमे कहा गया है कि अन्य स्वास्थ्यकर्मी इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कर रहे हैं। बावजूद आपने कोविड टीकाकरण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया है, जो सक्षम अधिकारी के आदेश की अवहेलना है। इस कार्य से पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हड़कम्प है।इसकी पुष्टि करते हुए सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सहनी ने बताया कि विभागीय कार्यों के संपादन में लापरवाही व अनियमितता करनेवाले स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।इससे विभागीय अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है।


अन्य समाचार