नरपतगंज की खाद दुकान में बीएओ ने की छापेमारी, दुकानदार पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न खाद दुकानदारों के द्वारा खाद की कालाबाजारी के साथ- साथ अधिक दाम में डीएपी व यूरिया बेचने की शिकायत लगातार सामने आ रहा था। जबकि कई बार किसानों के द्वारा विभिन्न खाद दुकानों पर हंगामा और प्रदर्शन भी किया गया। वहीं नरपतगंज के हास्पिटल चौक स्थित अमित कुमार की खाद दुकान पर अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर नरपतगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान कई बिदुओं पर जांच पड़ताल के बाद कालाबाजारी के साथ-साथ अधिक दामों में खाद बेचने की शिकायत मिलने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर ने नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें नरपतगंज के हास्पिटल चौक स्थित अमित ट्रेडर्स के मालिक अमित कुमार भगत को आरोपित बनाया गया है। ज्ञातव्य हो कि लगातार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में कई दुकानदारों के द्वारा कालाबाजारी के साथ साथ जमाखोरी कर अधिक दामों में डीएपी बेचने का शिकायत लगातार मिल रहा है। जबकि खाद की किल्लत व अधिक दामों पर खाद मिलने को लेकर क्षेत्र के किसान लगातार कई दिनों से परेशान है। किसानों के शिकायत पर लगातार फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला के साथ साथ कृषि विभाग के कई पदाधिकारी के द्वारा लगातार खाद दुकानों का छापेमारी किया जा रहा है। इसके बावजूद भी नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कुछ खाद दुकानदारों के द्वारा मनमानी चरम पर है। नरपतगंज हास्पिटल चौक स्थित खाद दुकानदार अमित कुमार का किसी किसान के द्वारा ऑडियो व वीडियो जिसमें अधिक दाम में खाद बेचने व कई तरह के बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दुकानदार अमित भगत कह रहा है डीएपी खाद का पंद्रह सौ रुपया लगेगा इससे कम में नहीं देंगे जिसके पास जाना है जाइए रुपया पर सब मैनेज हो जाएगा। हालांकि वायरल वीडियो की जागरण पुष्टी नहीं करता है। पीड़ित किसानों ने वायरल वीडियो को अररिया जिला पदाधिकारी एवं फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराया। जिसके बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अमित भगत के खाद दुकान में छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि इसके दुकान से कई कीटनाशक दवाई भी जब्त किया गया है सभी का जांच किया जा रहा है।

जिले में अबतक मिले हैं 1064 आचआइवी संक्रमित मरीज यह भी पढ़ें

अन्य समाचार