अधिकारियों को ज्ञापन सौंप किया इन्कार, कहा-नहीं छोड़ेंगे बिहार

बगहा। बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच सात गांवों की अदला-बदली की सुगबुगाहट के बीच ग्रामीण आक्रोशित हैं। उन्हें इस बात का भय सता रहा है कि कहीं सरकारों की सहमति से उनके गांवों को बिहार छोड़ यूपी में न जोड़ दिया जाए। इस वजह से एक तरफ जहां प्रशासनिक स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा, दूसरी तरफ ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर यह निवेदन किया है कि किसी भी सूरत में उन्हें बिहार से अलग न किया जाए।

उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर बीते दिनों पिपरासी में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। जिसकी सूचना के बाद एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को यह जानकारी दी कि यूपी सरकार की पहल पर फिलहाल बिहार सरकार विचार ही कर रही है। उधर, प्रशासनिक स्तर पर पिपरासी प्रखंड के सात गांवों का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव में सभी गांवों की कुल आबादी और रकबा का जिक्र किया गया है। हालांकि अधिकारियों ने ग्रामीणों के ज्ञापन की जानकारी भी लगे हाथ दे दी है। प्रमंडलीय आयुक्त के पत्र के बाद बढ़ी थी सरगर्मी :- तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने यूपी सरकार की पहल के बाद जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पिपरासी प्रखंड के सात गांवों का संपूर्ण ब्योरा तलब किया। प्रखंड के मंझरिया और सेमरा लबेदाहा पंचायत के इन गांवों को जाने के लिए यूपी से होकर आवागमन करना पड़ता है। कुछ यहीं हाल यूपी के भी आधा दर्जन गांवों का है। जहां के लिए बिहार से होकर जाना पड़ता। ऐसे में बाढ़ अवधि के दौरान विशेष परेशानी होती। ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए दोनों प्रदेशों की सरकार इस विषय पर मंथन कर रही। 49253 एकड़ जमीन का प्रस्ताव :- पिपरासी प्रखंड के जिन सात गांवों का प्रस्ताव तैयार हुआ है, उनका कुल रकबा 49253 एकड़ है। इन गांवों में कुल 27416 लोग रहते हैं। यदि प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो ये सभी लोग यूपी के निवासी हो जाएंगे। हालांकि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। कारण कि बिहार के लोग किसी भी सूरत में बिहार छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि बिहार से उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उन्हें बिहारी कहलाने में गर्व की अनुभूति होती है। यह है प्रस्ताव :-
धनहा कैश लूट व नौरंगिया में बोलेरो लूट मामले में वांछित अपराधी को जेल यह भी पढ़ें
राजस्व गांव गांव आबादी रकबा (एकड़ में)
मंझरिया मंझरिया 3360 11340
मंझरिया मंझरिया खास 2909 5730
मंझरिया नैनहा गैर आबादी 10340
मंझरिया कतकी 1995 7000
मंझरिया बहरी स्थान 12692 4040
सेमरा लेबदाहा श्रीपतनगर 2680 5500
सेमरा लेबदाहा भैंसहिया 3780 5300

अन्य समाचार