कोरोना जांच किट घोटाला के बाद अब टीकाकरण में गड़बड़ी की बू

- दूसरा डोज लिया नहीं, आ गया पूर्ण टीकाकरण का मैसेज

- दूसरे डोज को टीका लग जाने का आया मैसेज
संवाद सहयोगी, जमुई : कोरोना जांच किट घपला के केंद्र बिदू रहे जमुई जिले में टीकाकरण में भी गड़बड़ी की बू आने लगी है। दूसरी डोज का टीका लगवाए बिना ही लाभुक के मोबाइल पर दूसरा टीका लेने के साथ ही सफलतापूर्वक टीकाकरण पूर्ण हो जाने का मैसेज आ गया है। साथ ही दोनों टीकाकरण पूर्ण होने का प्रमाण पत्र भी बन गया। मैसेज देखकर लाभुक हतप्रभ है। उसे समझ नहीं आ रहा कि अब उसको दूसरा टीका लगेगा या नहीं। ओमिक्रोन की संभावित लहर के खतरे के बीच ऐसे मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच करने की भी बात कही है। शनिवार को शहर निवासी अनुराग कुमार को सुबह-सुबह दूसरे डोज का टीका लगने और टीकाकरण पूर्ण होने का मैसेज आया। उसने लिक पर चेक किया तो सर्टिफिकेट भी निर्गत था। सर्टिफिकेट में खुराक की संख्या में दो, खुराक की तारीख कालम में 4 दिसंबर लिखा है, यानी 4 दिसंबर को टीका लग गया। साथ ही बैच संख्या भी दर्ज है। हालांकि, सर्टिफिकेट में टीका कर्मी व केंद्र का नाम अंकित नहीं है। अनुराग ने बताया कि उसने अभी दूसरे डोज का टीका नहीं लगवाया है। सर्टिफिकेट में नाम व आधार कार्ड उनका ही लिखा है। उसने बताया कि एक सप्ताह पूर्व टीका लगवाने के लिए फोन आया था तब उन्होंने सोमवार, मंगलवार तक टीका लगवाने की बात कही थी, लेकिन शनिवार को ही मैसेज आ गया। स्वास्थ्य के जानकार इस मामले को गंभीर बताते हैं। कहा कि टीका का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित करने का है, न कि रिपोर्ट बनाने का। अगर यह पहला मामला भी हो तो भी गंभीरता से जांच कर इस पर रोक लगाना जरूरी है। ऐसे में कोरोना से लड़ाई के मुहिम पर बुरा असर पड़ेगा।

-----------
कोट
मामले की जांच की जाएगी। बिना टीका लिए टीकाकरण पूर्ण का मैसेज आना गंभीर मामला है।
- डा. अतुल कुमार, डीआइओ, जमुई

अन्य समाचार