शिविर में 23 व्यक्तियों ने किया रक्तदान



संसू, अररिया: रविवार को मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल अररिया आर एस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अररिया एडीएम ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. मोईज ,चिकित्सा पदाधिकारी रक्त केंद्र अररिया डा नवनीत कुमार, मोहनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल के संचालक संजय प्रधान के अलावा समाजसेवी राज प्रकाश भाटिया, वासुदेव खुरानिया, पूर्व उप मुख्य पार्षद गौतम शाह, अजय सिंह उपस्थित थे।शिविर में 23 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है इस पुण्य के कार्य में रक्त दाता रक्त देकर मूर्छित हुए व्यक्ति की जान बचाते हैं। इस अवसर पर रक्तदाता अमन गोयल, यामिनी गोयल ,बबीता अग्रवाल, सुरेंद्र पासवान, दीपक राय ,सिद्धांत गुप्ता ,मनोज ठाकुर, अमन गोयल, अंशु सिंह ,मौसमी सिन्हा ,शुभंकर, मृणाल प्रधान आदि ने रक्त देकर पुण्य के भागी बने एवं अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर रक्तदाता को प्रमाण पत्र व उपहार भी वितरण किया गया। शिविर पर हास्पिटल को सभी यंत्रों से लैस करके सजाया संवारा गया एवं टेक्निकल सुपरवाइजर राजकीय मेडिकल कालेज पूर्णिया के अभिजीत आनंद, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद अबरार आलम ,मदन लाल यादव ,नीलमणि कुमारी जीएनएम अररिया ,सुनील कुमार व एंबुलेंस कर्मी जफर आलम के सहयोग से रक्तदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया इस अवसर पर मोहनी देवी रुंगटा हास्पिटल के कर्मी प्रद्युत मंडल ,राम विनोद राय ,विकास, अकबर ,धीरज सिंह ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर मोहिनी देवी स्कूल के कर्मी राजेश गुप्ता व वीरेंद्र ने भी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दिया।
प्रत्येक सोमवार को बीईओ बीआरसी में शिक्षकों की समस्या करेंगे दूर यह भी पढ़ें

अन्य समाचार