तेरापंथ धर्मसंघ की साध्वी का प्रतापगंज हुआ आगमन

सवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल): तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री डा. पीयुष प्रभा व अन्य साध्वियों के साथ दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को प्रतापगंज पहुंचने पर जैन समाज सहित बाजार के लोगों में खुशी दिखी। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जितेंद्र सेठिया ने बताया कि फारबिसगंज में चातुर्मास के चार माह व्यतीत करने के बाद आचार्य प्रवर के निर्देशानुसार साध्वी श्री का मध्य प्रदेश के लिए रवानगी प्रारंभ हो गया है। इस क्रम में साध्वी श्री को नरपतगंज, भीमपुर, प्रतापगंज होते हुए एनएच फोरलेन सड़क मार्ग से पटना जाना था। गांव के श्रावक समाज ने फारबिसगंज पहुंचकर साध्वी श्री से प्रतापगंज श्रावक समाज को भी सेवा का मौका देने के लिए आग्रह किया था। श्रावक समाज की भावना और निवेदन को देखते हुए साध्वी श्री डा. पीयुष प्रभा जी ने 6 और 7 नवम्बर दो दिनों के प्रवास का समय दिया था। 5 नवम्बर को साध्वी श्री का प्रवास भीमपुर में सुनिश्चित था। 6 नवम्बर के प्रात: साध्वी श्री अपने सहयोगी साध्वियों भावना श्री , सुधा कुमारी, दीप्ति यसा के साथ भीमपुर से प्रस्थान कर सुबह आठ बजे प्रतापगंज पहुंची। उनका दो दिवसीय प्रवास पूर्व मुखिया संपतराज जैन के निवास स्थान में निर्धारित है।


साध्वियों के आगमन को लेकर जैन समाज सहित श्रावक गणमान्यों ने साध्वियों के साथ पैदल यात्रा कर प्रवास स्थल तक पहुंच उनका आदर व सम्मान करते दिखे। दो दिवसीय प्रवास पर पहुंची साध्वियों के सम्मान में किड्स ड्रीम इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने भी प्रतापगंज के अस्पताल चौक के समीप से उसका अभिनंदन करते हुए शंकर चौक स्थित प्रवास स्थल तक कदमताल किया। इस मौके पर प्रतापगंज के जैन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जितेन्द्र सेठिया, शुभकरण छाजेड़, सुरेन्द्र डागा, मनीष छाजेड़, विजय नौलखा, कोमल जैन सहित जैन समाज के लोग व श्रावक गणमान्य लोग भी साथ रहे।

अन्य समाचार