कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के किए गए कार्यों पर हुई चर्चा

संवाद सहयोगी, किशनगंज : समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन दिघलबैंक प्रखंड के टप्पू हाट में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, वरिष्ठ जदयू नेता प्रहलाद सरकार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। वक्ताओं ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार के 15 साल के शासन पर प्रकाश डाला।

वहीं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्य सहित उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। जिला स्थित सभी प्रखंड के गांव को बारहमासी पक्की सड़क से जोड़ा गया। यातायात को सुगम बनाने के लिए दर्जनों पुल का निर्माण कराया गया है। प्रत्येक गांव के शतप्रतिशत घर तक बिजली कनेक्शन दिया गया। हर खेतों में सिचाई के लिए बिजली पहुंचाई जा रही है। पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी में एक हजार करोड़ रुपए की लागत से डा. कलाम कृषि कालेज का निर्माण कराया गया है। 80 करोड़ की लागत से गाछपारा के खारीबस्ती महेशबथना में सरकारी इंजीनियरिग कालेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पोलिटेक्निक कालेज का निर्माण ठाकुरगंज के चुरली में कराया गया। साथ ही भेरियाडांगी में महिला आइटीआइ का निर्माण कराया गया है। गलगलिया से अररिया एनएच-327 ई का निर्माण कराया गया है। किशनगंज से बहादुरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन सड़क से जोड़ने का काम शुरु है। गलगलिया-अररिया नई रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से मेराज आलम, तसलीम, शिव नारायण गणेश, अंसार आलम, अलिस किस्कु, मौलवी इसहाक, प्रमोद कुमार, मोजीब , कमरूल, तंजीम, महादेव लाल, मनोज ठाकुर और असारू लाल सहित कई लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार