हर हाल में धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त करना है : डीएम

जागरण संवाददाता, खगड़िया : खगड़िया में 20 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होती है। यहां के किसान बड़ी मात्रा में धान उपजाते हैं। परंतु, धान अधिप्राप्ति की गति बहुत ही धीमी है। इधर, धान अधिप्राप्ति की समीक्षा को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर डीएम ने स्पष्ट कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए धान की अधिप्राप्ति की गति बढ़ाएं। मालूम हो कि खगड़िया का लक्ष्य 25 हजार मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति की है। डीएम ने स्पष्ट कहा- शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। धान अधिप्राप्ति की गति को सख्ती से बढ़ाना होगा।


इस मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने कहा कि सभी चावल मिलों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। डीएम ने चयनित चावल मिलों से पैक्सों को टैग करने के लिए दो-तीन दिनों के अंदर उनसे प्रस्ताव प्राप्त कर टास्क फोर्स की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने पैक्सों को उपलब्ध कैश क्रेडिट को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए सभी पैक्सों को समय पर कैश क्रेडिट उपलब्ध कराने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। ताकि चावल की अधिप्राप्ति निर्धारित समय के अंदर किया जा सके। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पैक्सों को दो-तीन लाट का कैश क्रेडिट दिया जा चुका है। बाद में चावल की आपूर्ति होने पर कैश क्रेडिट बढ़ेगा। डीएम ने विभाग को कैश क्रेडिट बढ़ाने के लिए और अगले लाट की राशि विमुक्त करने के लिए पत्र भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने ढाढी पैक्स, बेलदौर के नए अध्यक्ष को पैक्स गोदाम का चार्ज दो-तीन दिनों के अंदर दिलाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार