हर केंद्र पर दिख रही थी महिलाओं की लंबी कतार

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): एक बार फिर आधी आबादी की धमक बूथों पर देखी गई । गांव की सरकार चुनने के लिए इनमें गजब का उत्साह देखने को मिला। स्थिति यह रही कि अधिकांश बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की लंबी कतार थी । कई बुजुर्ग महिलाओं के साथ साथ घुंघट की झिझक छोड़ कर बहुएं भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भूमिका निभाई। सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मतदाताओं की कतार बूथों पर लगने लगी । इसमें सर्वाधिक संख्या महिलाओं की देखने की मिल रही थी । हालांकि दोपहर में महिलाओं की संख्या बूथों पर कम हुई लेकिन जैसे ही फिर शाम का समय हुआ महिला मतदाताओं की कतार बढ़ने लगी। खैर यह तो मतदान समाप्ति उपरांत ही पता चल पाएगा कि महिला और पुरुष के मतदाताओं का अनुपात क्या रहा परंतु बूथों पर महिलाओं की संख्या देख इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता एक बार फिर गांव की सरकार चुनने में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के अपेक्षा अधिक रहेगी । इधर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखते बन रहा था। नए युवा मतदाता महिला पुरुषों के साथ-साथ दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता भी अपने मतदान को लेकर जागरूक दिखे । मतदान को लेकर सभी केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी थी। जिसमें महिलाओं की तादाद अच्छी खासी थी। दिन ज्यों ज्यों दिन ढलता गया कतारें लंबी होती गई। वोट देने आए अधिकांश महिलाओं के जेहन में गांव की अच्छी सरकार बनाने का जुनून था । उनका कहना था कि मतदान से ही अच्छे प्रतिनिधि चुने जाते हैं तो ऐसे में हम अपनी भूमिका क्यों ना निभाएं।

आग लगने से दो घर सहित एक लाख की संपत्ति जलकर राख यह भी पढ़ें
पहली बार मतदान करने वालों युवाओं व युवती में बबलू, पिकी ने बताया कि हम पंचायत का विकास चाहते हैं। हमारे यहां पढ़ाई लिखाई की समुचित सुविधा हो ताकि हमलोगों को दूसरे पंचायत उच्च शिक्षा प्राप्त करने नहीं जाना पड़े। वहीं खुशियाली मध्य विद्यालय केंद्र से वोट डालकर पिकी कुमारी ने कहा कि हम वैसा प्रतिनिधि चाहते हैं ताकि हमारे गांव का औऱ अधिक विकास हो सके। सिमराहा बूथ से वोट डालकर रानी कुमारी ने कहा हमारे गांव का काफी विकास हुआ हम मुखिया से उम्मीद करते हैं कि यहां पर भी बालिका विद्यालय खोले। वहीं प्राथमिक विद्यालय झिगवा मध्य केंद्र से 120 पर वोट देकर लौट रहे दिव्यांग गणेश कुमार ने कहा कि गांव काफी विकास की ओर बढ़ रहा है हम पंचायत को मजबूत करने की दिशा में वोट डाले हैं। वहीं प्राथमिक लालपुर केंद्र संख्या कंजरटोली निवासी रानी देवी, रीना देवी व अनिता देवी ने कहा हमलोगों को हर महीने राशन व समय समय पर पेंशन का लाभ मिलता रहे इसके लिए वोट किया।

अन्य समाचार