आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने किया पुलिस के सुपुर्द

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा वार्ड संख्या चार में मंगलवार की देर संध्या ग्रामीणों द्वारा एक आरोपी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पकड़कर कुर्साकांटा पुलिस को सुपुर्द किया गया। ग्रामीणों ने आग्नेयास्त्र के साथ सुपुर्द आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कमलदाहा वार्ड संख्या पांच निवासी मो मोजाहिद पिता स्व इशताक के द्वारा केस दर्ज कराया गया है । दर्ज मामले के वादी के अनुसार सोमवार की रात दरवाजे पर ट्रेक्टर लगी थी जिसका झाला चोरी छिपे खोल लिया गया। मंगलवार को जब चोरी गयी झाल की खोजबीन की गयी तो झाल कमलदाहा वार्ड संख्या चार निवासी मो बबलू आलम(32) पिता मो इरफान का ट्रेक्टर में लगाकर खेत जोतते पाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर में लगा झाल को खोलकर घर लाया गया । उन्होंने बताया कि मंगलवार की संध्या जब आरोपीत मो बबलू आलम के घर यह पूछने जा रहा था कि झाल की चोरी क्यों किया तो मो बबलू आलम द्वारा सीने पर अवैध आग्नेयास्त्र सटा दिया गया। उन्होंने बताया कि भयभीत होकर जान बचाने को लेकर हाथ से हटाया तो मो बबलू आलम के हाथ से आग्नेयास्त्र नीचे गिर पड़ा। इसी बीच बचाओ बचाओ का हल्ला करने पर ग्रामीण इकट्ठा हुये तो मो बबलू आलम को आग्नेयास्त्र के साथ को पकड़ लिया गया। उसे कुर्साकांटा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । उक्त मामले में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति को पुलिस को सुपुर्द किया गया है । उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वहीं ग्रामीणों द्वारा सुपुर्द आग्नेयास्त्र के साथ आरोपी व्यक्ति को बुधवार को न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया।

चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ निर्मली व मरौना में पंचायत चुनाव यह भी पढ़ें

अन्य समाचार