रोजगार दिलाने का झांसा देकर शिवहर की युवती को ले आया किशनगंज

संवाद सहयोगी, किशनगंज : सिलीगुड़ी में रोजगार दिलाने का झांसा देकर एक युवक शिवहर निवासी युवती को किशनगंज ले आया और स्थानीय बस स्टैंड में बेसहारा छोड़कर फरार हो गया। बुधवार देर शाम युवती को बस स्टैंड के निकट बदहवास भटकता देख कुछ मनचले उसके पीछे पड़ गए। लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों को माजरा समझते देर नहीं लगी। लोगों की सूचना पर महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी दलबल के साथ बस स्टैंड पहुंची और युवती को अपने कब्जे में ले लिया।

गुरुवार को पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया और उसके परिजनों की तलाश में जुट गई। ताकि उसे सकुशल परिजनों के हवाले किया जा सके। वहीं पीड़िता ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। सौतेली मां अक्सर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। एक वर्ष पूर्व सौतेली मां ने जबरन एक बुजुर्ग से उसकी शादी करा दी थी। पीड़िता ने इसे नियति मानकर बुजुर्ग पति के साथ सुखमय वैवाहिक जीवन के सपने सजोने लगी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद पति की भी मौत हो जाने के कारण उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सौतेली मां उसपर रुपये कमाकर लाने का दबाव बनाने लगी। इतना ही नहीं उसे जबरन देहव्यापार के दलदल में ढकेलने का प्रयास भी किया जाने लगा। विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई भी की जाती थी। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर वह गत रविवार को घर छोड़कर निकल गई और सीतामढ़ी पहुंच गई। सीतामढ़ी बस स्टैंड पर गुमशुम बैठा देख एक युवक ने उसे ढांढस बंधाया और सिलीगुड़ी में रोजगार दिलाने का झांसा देकर किशनगंज ले आया। लेकिन किशनगंज बस स्टैंड पर उसे बेसहारा छोड़कर युवक फरार हो गया।

अन्य समाचार