छठे लीग मैच में केएमसीसी अररिया आठ विकेट से जीता

जासं, अररिया: अररिया कालेज स्टेडियम में चल रहे जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 31 वां भागीरथी गंगा ट्राफी ए डिवीजन लीग चैंपियनशिप का छठा मैच शुक्रवार को यूनाइटेड क्रिकेट क्लब फारबिसगंज और काली मंदिर क्रिकेट क्लब अररिया के बीच निर्धारित 30-30 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें केएमसीसी ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। सर्वप्रथम टास यूनाइटेड क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यूनाइटेड क्लब बल्लेबाजों ने काफी धीमी गति से खेला और 26 ओवर में 114 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। टीम की तरफ से अरकान ने 32 रन, राहुल ने 18 तथा कमलेश प्रीतम ने 16 रन बनाए। काली मंदिर के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की जिसमें उत्कर्ष और मनोज ने तीन-तीन विकेट लिए तथा राज को एक विकेट मिला। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केएमसीसी के बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाते हुए मात्र 13 ओवर में दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए और मैच को दो विकेट से जीत लिया। केएमसीसी के बल्लेबाज अभिनव ने 35 रन, शुभम ने 23 व अजीत ने 21 रन बनाए। यूनाइटेड के गेंदबाज नियामत ने दो विकेट लिए। मैच के अंपायर उज्जवल कुमार और जयप्रकाश गुप्ता थे। जबकि स्कोरिग का कार्य राकेश ने किया। इस अवसर पर सचिव ओमप्रकाश जयसवाल, विवेक प्रकाश, अनामी शंकर, गौरव ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। शनिवार को एमएससीसी फारबिसगंज और एमएससीसी लीजेंड के बीच मैच होगा।


अन्य समाचार