दूध कंपनी के कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): थाना क्षेत्र अंतर्गत चुन्नी बड़ी नहर पर हसनपुर गांव के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने कौशिकी महिला दुग्ध प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड केंद्र हरिहरपुर में कार्यरत एक कर्मी को गोली मार कर जख्मी कर दिया । घटना के बाद जान बचाकर वह पास के टोला पहुंचा, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा छातापुर थाना को सूचना देते हुए जख्मी को छातापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । पीएचसी छातापुर में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया। गोली कर्मी के पैर में लगी है। घटना के बाद छातापुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार हरिहरपुर कौशिकी महिला दुग्ध प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड केंद्र में कार्यरत एरिया आफिसर नांलदा जिला के सनमोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालबाद गांव निवासी सौरव शंकर (25) व समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी रामशंकर राय (42) छातापुर प्रखंड के भवानीपट्टी गांव से दूध उत्पादकों एवं संकलन कर्मियों के साथ बैठक कर वापस लौट रहे थे । अंजान रास्ता होने की वजह नहर पर रास्ता भटक गए और भटक कर हसनपुर टोला पहुंच गए । ग्रामीणों से रास्ता पूछते हुए हुए पुन: चुन्नी नहर से छातापुर की तरफ आ रहे थे । इसी दौरान सुनसान रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर कर उन्हें बाइक रोकने कहा । पिस्तौल देखकर कर वह दोनों घबरा गए और बाइक लेकर भागने की कोशिश की । लेकिन तब तक एक अपराधी ने उन पर गोली चला दी । गोली सौरव शंकर के बाईं पैर में लगी । वहीं बाइक चालक रामशंकर अनियंत्रित होकर बाइक लेकर नहर के नीचे खेत में जा गिरा। इस दौरान अपराधियों ने नहर के नीचे जाकर दोनों कर्मियों का पर्स छीन लिया । पर्स में बैंक एटीएम, ड्राइविग लाइसेंस, मोटर साइकिल आनर बुक व 1200 रुपये नगद था । वहीं घायल सौरव शंकर सहरसा के किसी निजी क्लिनिक में इलाजरत है। इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

दूध कंपनी के कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली यह भी पढ़ें

अन्य समाचार