चुनावी रणनीति के तहत बनमनखी विधायक उत्तर प्रदेश रवाना

संस, बनमनखी (पूर्णिया)। बनमनखी विधायक सह अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ऋषि अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के निमित्त बैठक में भाग लेने के लिए गोरखपुर के लिए रवाना हो गए हैं । गोरखपुर रवाना होने से पूर्व उन्होंने जागरण को बताया कि संगठन के ²ष्टिकोण से मुझे मोर्चा का बंगाल प्रभारी बनाया गया है । विगत माह बंगाल के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेकर वहां से लौटने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश जा रहे हैं जहां राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी । विधायक श्री ऋषि ने बताया कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव काफी मजबूती से लड़ने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश का चुनाव काफी महत्वपूर्ण तथा देश के लिए निर्णायक भी है। उन्होंने कहा कि हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में किया गया विकास कार्य एवं अमन चैन लाने के लिए जो मेहनत किया गया है उसकी मजदूरी वहां की जनता निश्चित रूप से योगी सरकार को देने का काम करेगी क्योंकि योगी सरकार देश के लिए एक मॉडल सरकार के रूप में कार्य कर रही है ।उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश में पूर्व की शासन को भी देख चुका है और वर्तमान शासन को भी देख रहा है इसलिए उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में योगीकी ही सरकार बनेगी इस विश्वास के साथ उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के निमित्त आज उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो रहा हूं ।


अन्य समाचार