लोक अदालत में पीएनबी के 40 आवेदन का आपसी समझौते के तहत हुआ निष्पादन

जासं, अररिया: लंबित मामलों के निपटारे के लिए शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बैंक के शाखाओं द्वारा मामले का ऋणधारियों के बीच समझौता किया गया। लोक अदालत में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने बैंक के एनपीए खाताधारियों को सुनहरा अवसर दिया गया। खाताधारियों का समाधान लोक अदालत में सुगमता से हुआ। खाताधारियों की जो भी समस्या होगी उन सभी समस्याओं का समाधान आसानी से लोक अदालत में होगा। आज लोक अदालत में खाताधारियों को काफी सहूलियत मिली। कार्य को तेजी से निपटाने के लिए जिले के विभिन्न ब्रांचों के शाखा प्रबंधक लगे हुए थे। खाताधारियों को बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसका समाधान लोक अदालत में ही आसानी से हो जाएगा। सभी की बारीकी से कागजात की जांच कर रहे थे। पीएनबी के काउंटर पर खाताधारियों की काफी संख्या में भीड़ थी। सभी लोग अपनी अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए पहुंचे थे। एक एक लोगों को बारीकी से कागजातों की जांच की गई। समस्याओं का समाधान करने में शाखा प्रबंधक लगे हुए थे। निर्धारित समय तक कुल 40 आवेदन पड़े और सभी का निष्पादन आपसी समझौते के तहत कर दिया गया। जिले में पीएनबी की कुल नौ ब्रांच स्थापित है। सभी ब्रांचों से शाखा प्रबंधक मौजूद थे। विभिन्न ब्रांचों से आए शाखा प्रबंधक में प्रबंधक दीपक कुमार, रतन कर्मकार, प्रदीप सरदार, धीरेंद्र कुमार, संजय सिंह, अशोक देव प्रणय कुमार, निर्मल देव पंजाब नेशनल बैंक कटिहार मंडल कार्यालय से लोक अदालत में मामलों का निष्पादन के लिए पहुंचे थे।

परवाहा में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम, घन्टो किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार