जिले के विभिन्न प्रखंडों में तैनात आठ लेखापाल सह आइटी सहायक बर्खास्त



मोतिहारी । जिले के विभिन्न प्रखंडों में तैनात आठ नियोजित लेखापाल सह आईटी सहायकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी सह जिला चयन समिति के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक ने फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियोजित होने के मामले में यह बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में सभी आठ लेखापालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि इन सहायकों के विरुद्ध आरोप गठित करते हुए उनके नियोजन अवधि में प्राप्त मानदेय की वसूली के लिए निलामवाद दायर किया जाएगा। सेवा से हटाएं गए सभी लेखापालों पर फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल होने का आरोप है। बताया गया है कि इन कर्मियों के नियोजन के समय दिए गए इंटरमीडिएट का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र से संबंधित परिवाद दायर किया गया था। इस संबंध में सभी का प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए जिला पंचायत राज कार्यालय को दिया गया था। जांच में सभी का शैक्षणिक प्रमाण पत्र अमान्य पाया गया।
जिले में विदेशों से पहुंचे 309 यात्री, कई यात्रियों के मोबाइल बंद यह भी पढ़ें
-----------------
इन लेखापाल सह आइटी सहायकों पर हुई है कार्रवाई
- खुशबू कुमारी - प्रखंड कार्यालय अरेराज।
- संजय मणिकांत तिवारी - प्रखंड कार्यालय पहाड़पुर।
- अंजली कुमारी - प्रखंड कार्यालय हरसिद्धि।
- शिल्पी कुमारी - प्रखंड कार्यालय पीपराकोठी।
- चंदन कुमार - प्रखंड सदर मोतिहारी।
- रानी कुमारी - प्रखंड कार्यालय रामगढ़वा।
- बागेश्वर कुमार - प्रखंड कार्यालय हरसिद्धि।
- पंकज सोनी - प्रखंड कार्यालय बंजरिया।
----------------
इनसेट फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध करानेवाला मास्टरमाइंड आइसीडीएस का कर्मी मोतिहारी, संस : जिले के विभिन्न प्रखंडों में तैनात लेखापाल सह आईटी सहायकों को नियोजन के लिए फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने वाला मास्टरमाइंड आईसीडीएस कार्यालय का एक कर्मचारी बताया जाता है, जो फिलहाल अरेराज इलाके में पदस्थापित है। उसपर इसके पूर्व भी कई आरोप लगे हैं। लेकिन, पैसे और पैरवी के बल के कारण उस पर अबतक कार्रवाई नहीं हो सकी है। बताया गया है कि उक्त आईसीडीएस कर्मी की पत्नी भी लेखापाल सह आइटी सहायक के रुप में तैनात है, जिसे उक्त कार्रवाई में सेवा से हटा दिया गया है। अब देखना है कि जिलाधिकारी के स्तर पर उस मास्टरमाइंड के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?
---

अन्य समाचार