प्रखंड प्रमुख की कुर्सी के लिए कैश और गिफ्ट का आफर



संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के बाद प्रखंड प्रमुख का पद काफी खास होता है लेकिन प्रमुख की कुर्सी पाने के लिए राजनीतिक तिकड़मबाजी के साथ धनबल काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में प्रमुख पद के दावेदार जीते हुए अन्य पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए रुपये की बोली लगने लगी है। गत वर्ष की तरह इस बार भी जिले के सात प्रखंडों में प्रमुख पद के लिए भी आयोग ने सीट आरक्षित कर दी है। आरक्षित सीट के अनुसार जिले के बड़हिया, सूर्यगढ़ा ,लखीसराय और हलसी प्रखंड में निर्वाचित महिला पंचायत समिति सदस्य ही प्रखंड प्रमुख होंगी। कुर्सी पर काबिज होने के लिए निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के बीच प्रखंडों में कैश और गिफ्ट का आफर मिलने लगा है। बड़हिया प्रखंड के कुल 13 निर्वाचित पंसस में से दो ने प्रमुख पद पर अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। नाम नहीं छापने की शर्त पर निर्वाचित कई पंसस ने बताया कि सात से आठ लाख रुपये नकद और एक दो पहिया वाहन बतौर गिफ्ट का आफर मिल रहा है। इसी तरह अन्य प्रखंडों में भी प्रमुख पद के दावेदार आंकड़ा जुटाने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों को कैश और गिफ्ट का खुला आफर देने में लगे हैं। बताया जाता है कि चुनाव जीतने के बाद बिना धनबल के प्रमुख की कुर्सी संभव नहीं है। सूर्यगढ़ा में प्रमुख पद के दो दावेदार हैं और वहां भी खुली पेशकश है। ----

जिले में प्रखंड प्रमुख की प्रखंडवार आरक्षित सीट
बड़हिया प्रखंड - अनारक्षित महिला
पिपरिया प्रखंड - अनारक्षित अन्य
सूर्यगढ़ा प्रखंड - अनारक्षित महिला
लखीसराय प्रखंड - अनुसूचित जाति महिला
चानन प्रखंड - अनारक्षित अन्य
रामगढ चौक प्रखंड - आरक्षित अन्य
हलसी प्रखंड - पिछड़ा वर्ग महिला

अन्य समाचार