अब पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ



मोतिहारी । जिले के किसानों के लिए सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। अब बिना किसी जमानत के केसीसी पर किसानों को एक लाख 60 हजार की राशि ऋण के रूप में दी जाएगी। फिलहाल मछली, गाय, भैंस, सुअर, मुर्गी व बकरी पालने वाले पशुपालक किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। बताते हैं कि पशु पालकों की बेहतरी के लिए इस योजना का लाभ पशुपालकों को मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों के लिए लक्ष्य तय कर दिया है। पूर्वी चंपारण जिले में पंचायतवार 50 पशुपालकों को केसीसी ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य सभी ब्लॉक नोडल पदाधिकारियों को दिया है। इन पशुपालकों को मिलेगा लाभ : ऐसे किसान जो पहले से किसी भी बैंक के डिफॉल्टर नहीं हो उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा। ऋण की राशि पशुपालक किसान के पास उपलब्ध पशुओं के मूल्यांकन के आधार पर तय की जाएगी। प्रखंडों में प्राप्त आवेदन को जिला पशुपालन कार्यालय में भेजा जाएगा। जहां से स्क्रूटनी के बाद आवेदन को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को अग्रसारित किया जाना है। जहां प्रत्येक शुक्रवार को एलडीएम व अन्य संबंधित पदाधिकारी आवेदनों पर विचार कर चयनित आवेदन को ऋण देने के लिए बैंक को भेजेंगे। बता दें कि इस योजना के तहत 15 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। मत्स्य पलकों को भी होगा फायदा : किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा जिले के मत्स्य पालकों को भी मिल सकेगा। इसके लिए सभी प्रखंडों में मेगा कैंप लगाए जा रहे हैं। योजना के तहत मछली पालन, पंगेसियस मछली पालन, उन्नत बीज उत्पादन, कॉर्प हेचरी के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। बताते हैं कि इस योजना से जिले में मछली उत्पादन व्यवसाय को काफी गति मिल सकेगी। जिले में इस योजना के तहत अब तक तकरीबन 500 पशुपालकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। वर्जन :

इस योजना का लाभ पशुपालकों को मिल सके इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
डीएचओ, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह

अन्य समाचार