शराब के नशे में धुत सिपाही गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, खगड़िया: बहादुरपुर पिकेट में कार्यरत सिपाही अनिल कुमार रविवार को शराब के नशे में पाया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है। तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। जांच में बहादुरपुर पिकेट में पदस्थापित सिपाही अनिल कुमार के शराब पीने की पुष्टि हुई है। जांच में 22 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा मिलने की बात कही गई है। अनिल कुमार के शराब पीने की पुष्टि होने बाद एसपी अमितेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। बहादुरपुर पिकेट प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि सिपाही अनिल कुमार के बारे में सूचना मिली कि, वह शराब पी रखा है। सूचना बाद उक्त सिपाही को गिरफ्त में लेकर अलौली ले जाकर जांच कराई गई। जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। मामले में पिकेट प्रभारी के बयान पर केस दर्ज किया गया और सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी ने बताया कि सोमवार को सिपाही को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। बहादुरपुर पिकेट के चार सिपाही निलंबित


जागरण संवाददाता, खगड़िया: बहादुरपुर पिकेट के सिपाहियों पर एसपी के स्तर से कड़ी कार्रवाई हुई है। एक तरफ जहां एक सिपाही नशे में गिरफ्तार हुआ, वहीं चार अन्य सिपाही पर भी कर्तव्य हीनता के आरोप में कार्रवाई हुई है। एसपी अमितेश कुमार द्वारा कर्तव्य हीनता के आरोप में बहादुरपुर पिकेट में तैनात चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि एक मासूम का शव मिलने की घटना में उक्त सिपाहियों को डयूटी पर लगाया गया था। मगर ड्यूटी पर लगाए गए सिपाही कार्य में लापरवाही बरत गए और कर्तव्य का पालन नहीं किया। पिकेट प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि सिपाही यादवेंद्र प्रताप, राजेश चौधरी, अनिल और चंदन को निलंबित किया गया है।

अन्य समाचार