प्रतिभावान पांच शिक्षकों में गणपतगंज के भाष्कर राय का चयन

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): नई शिक्षा नीति 2020 के तहत आयोजित शिक्षक पर्व में गणपतगंज हरावत राज उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक भास्कर राय का चयन राज्य स्तर पर किया गया है। अगर वे स्टेट टीम में सही व सटीक प्रजेंटेशन देते हैं तो इनकी मेघा की गूंज राष्ट्र स्तर पर सुनाई देगी।

ज्ञातव्य हो कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार पटना के आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान सुपौल के निर्देशन में प्रतिभावान शिक्षकों का चयन पीपीटी के माध्यम से दिनांक 9-12-2021 को कराया गया था। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के पांच शिक्षकों का चयन राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए किया गया है। यहां बताना जरूरी होगा शिक्षक पर्व में प्रतिभावान शिक्षकों का चयन बुनियादी शिक्षा की रीढ़ पर आधारित प्रश्नोत्तर के माध्यम से किया गया है। आयोजित प्रतियोगिता में गणपतगंज हरावत राज उच्च विद्यालय के शिक्षक डा. भास्कर राय के अलावा पब्लिक उमावि प्रतापगंज से गीता मिश्रा, ल.ना.ल.ना.प्रो. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय त्रिवेणीगंज से सौरभ सुमन, प्रावि पथरा से सिकंदर कुमार,एवं गांधी उच्च विद्यालय राजपुर से शंकर कुमार का चयन बेहतर समझदारी, अनुभव एवं उनके द्वारा की गई प्रस्तुति के आधार पर किया गया है। जिले के शिक्षकों द्वारा की गई प्रस्तुति एवं राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव सह राघोपुर व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी सिकंदर प्रसाद यादव ने बधाई देते कहा कि प्राथमिक शिक्षा में टेक्नोलाजी या फिर न्याय संगत समावेशी ,शिक्षा क्षेत्र के अलावा नवाचार या बुनियादी साक्षरता के मामले में जिले के शिक्षकों ने बेहतर प्रस्तुति दी है, शिक्षकों ने पीपीटी यानी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिस तरह अपनी मेधा का सिक्का जमाने में कामयाब हुए हैं, इससे मुझे पूर्ण विश्वास है कि सुपौल जिला के चयनित सभी शिक्षक राज्य से लेकर राष्ट्र स्तर के चयन में अपनी शानदार प्रस्तुति से जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए उन्होंने चयनित शिक्षकों को राघोपुर शिक्षकों की ओर से शुभकामना व्यक्त की।

अन्य समाचार