संपन्न हुआ चुनाव अब पंचायत सरकार पर टिकी नजर

जागरण संवाददाता सुपौल: पिछले करीब 3 माह से विभिन्न चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव का मतदान रविवार को सुपौल प्रखंड में संपन्न हुए मतदान के साथ ही संपन्न हो गया। जिले में पंचायत आम निर्वाचन 2021 का मतदान संपन्न होते ही जिला प्रशासन ने जहां राहत की सांस ली है वहीं अब लोगों की निगाह अंतिम चरण के मतगणना पर टिक चुकी है जो मंगलवार को होना तय है। इधर अंतिम चरण का मतदान संपन्न होते ही सुपौल प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने भी राहत की सांस ली है। इधर रविवार के दिन सदर प्रखंड के गांव की फिजा बदली सी दिख रही थी। मतदान संपन्न होने से पूर्व जहां प्रत्याशी एक-एक वोट के जुगाड़ में लगे थे वहीं मतदान समाप्ति उपरांत वह वोटों की गिनती में जुट गए । किस उम्मीदवार को कितना वोट मिला किस टोले मोहल्ले के मतदाताओं ने उन्हें निराश किया और कहां के मतदाताओं ने उन्हें अपना समर्थन दिया इसको लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक गुणा भाग करने में लगे थे। गांव की चौपालों से लेकर चौक चौराहे पर लोग एकत्रित होकर अपने-अपने प्रत्याशी की जीत हार के आंकड़े लगाने में जुटे थे। कभी किसी को जीत का हार पहना दे रहे थे तो कभी किसी दूसरे को। यह नजारा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव एवं चौक चौराहे पर देखने को मिल रहा था । इधर चुनाव खत्म होने के बाद भी मतदाता अपनी चुपी बरकरार रखे हुए हैं। महीनों से दिन-रात अपने चहेते प्रत्याशी को जीत दिलाने की गारंटी देने वाले समर्थकों को अब आंकड़े देने में पसीने छूट रहे हैं ।अक्सर ऐसा होता है कि चुनाव के बाद लगभग मतदाता अपनी चुप्पी तोड़ देते थे और वोट का ध्रुवीकरण स्पष्ट हो जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं देखा जा रहा है। प्रचार प्रसार के दौरान मतदाताओं ने जो चुप्पी साधी वह अब भी बरकरार है । जिससे परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है। वैसे भी बीते अन्य चरणों के चुनावी परिणाम भी उलटफेर करने वाला आया है। कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा है। अंतिम चरण में भी ऐसे कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है ।अब तो मंगलवार को ही पता चल पाएगा कि मतदाताओं की यह चुप्पी किसको जिताने तथा किसको हराने के लिए थी । फिलहाल जिले में पंचायत आम निर्वाचन 2021का मतदान संपन्न होते ही जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

प्रतिभावान पांच शिक्षकों में गणपतगंज के भाष्कर राय का चयन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार