वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों को मिला इनाम

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के प्रांगण में सोमवार को कोविड टीकाकरण की शत-प्रतिशत सफलता के उद्देश्य से केयर इंडिया और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित आठ लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन के द्वारा प्रोत्साहन के रूप में उपहार दिया गया। लक्की ड्रॉ में चयनित प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रखंड क्षेत्र के डपरखा पंचायत के हेमंतगंज निवासी सुबोध कुमार को पुरस्कार के रूप में एक मोंटीकार्लो कंपनी का कंबल दिया गया। जबकि दूसरे तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रखंड क्षेत्र के पिलुवाहा निवासी अहिल्या देवी, परसागढ़ी निवासी पतरी देवी, लतौना मिशन निवासी ज्योति कुमार सहित अन्य के बीच पुरस्कार के रूप में मिल्टन कंपनी का एक थर्मस दिया गया। उपहार पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। इनाम पाने वालों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर तरह का सहयोग प्रशासन को करेंगे। इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने कहा कि जो कोविड-19 का दूसरा डोज ले लिए हैं विभाग द्वारा लकी ड्रा निकाला जा रहा है और लक्की ड्रा के माध्यम से उनका चयन कर उन लोगों को विभाग पुरस्कार दे रही है यह अभियान अभी अगले 4 हफ्तों तक चलेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि ऐसे लोग जो कोविड-19 का वैक्सीन अभी तक नहीं लिए हैं वे जल्द ही टीका लगवा लें साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने कोविड 19 का दूसरा डोज नहीं लिए हैं वे भी जल्द ही टीका लगवा लें। मौके पर डा. बीरेंद्र द्रवे, डॉ राजकिशोर, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम चंद्र रंजन,परिवार कल्याण सलाहकार इश्तियाक अहमद, डा. इंद्रदेव यादव, केयर इंडिया के बीएम रविशंकर सिंह आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार