पंचायत चुनाव : युवाओं पर मतदाताओं ने जताया भरोसा

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है। इस बार के पंचायत चुनाव में बदलाव के बीच एक बात तो जरूर सामने आई है कि जनता ने युवाओं पर भरोसा जताया है। वहीं मतदाताओं ने ज्यादातर पढ़े-लिखे प्रतिनिधियों का चयन किया है। जिला परिषद से लेकर मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य तक अधिकतर पढ़े- लिखे उम्मीदवार इस बार चुनाव जीते हैं। बता दें कि चौथम प्रखंड में दो जिला परिषद सदस्य का पद है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या नौ से चुनाव जीतने वाली प्रतिभा कुमारी मात्र 26 वर्ष की हैं। वे अभी पीजी की पढ़ाई कर रही हैं। दूसरी ओर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से दुबारा चुनाव जीतने वाले प्रवीण कुमार भी मात्र 36 वर्ष के हैं। प्रवीण ग्रेजुएट हैं। अगर मुखिया की बात की जाए, तो ज्यादातर मुखिया युवा और पढ़े लिखे हैं। रिकार्ड मतों से चुनाव जीतने वाली धुतौली पंचायत की मुखिया डा. पार्वती कुमारी भी मात्र 30 वर्ष की हैं। वह बीएमएस कर चुकी हैं। जबकि पूर्वी बौरने पंचायत की मुखिया काजल कुमारी मात्र 26 वर्ष की है। काजल भी पीजी तक की पढ़ाई कर चुकी हैं। तेलौंछ पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया दिव्या कुमारी इंटर पास हैं। वहीं नीरपुर पंचायत की मुखिया प्रिस कुमार 38 वर्ष के हैं। वे भी ग्रेजुएट हैं। जबकि ठुठी मोहनपुर पंचायत की मुखिया प्रीति कुमारी मात्र 26 वर्ष की हैं। वह बीए में पढ़ रही हैं। बुच्चा पंचायत की मुखिया मु. आजम उद्दीन भी मात्र 26 वर्ष के हैं। पश्चिमी बौरने पंचायत की मुखिया सोनी देवी और मध्य बौरने पंचायत की मुखिया शशि कुमार भी युवा हैं। वहीं अगर पंचायत समिति सदस्य की बात की जाए, तो चौथम पंचायत की क्षेत्र संख्या 14 के सदस्य पूजा कुमारी राय मात्र 26 वर्ष की हैं। वह बीए फाइनल की छात्रा हैं। इसके अलावा पिपरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य से दुबारा जीत हासिल करने वाले गोविद कुमार मात्र 32 वर्ष के हैं। तेलौंछ पंचायत से पंसस पद से जीतने वाली सोनी कुमारी भी मात्र 24 वर्ष की है।


अन्य समाचार