शराबबंदी के छह वर्षों में जब्त किए गए 115 वाहन

संवाद सूत्र, सहरसा: जिले में उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी के बाद की गयी छापेमारी में विभाग ने 115 वाहन जब्त किया है। अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी के बाद उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में अंग्रेजी शराब के साथ वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गयी। जिसमें हर वर्ष 20- 25 वाहन जब्त होते रहे। सहरसा में वर्ष 2019-20 में सबसे अधिक 28 वाहन जब्त किए गए। छापेमारी अभियान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में उत्पाद विभाग अंग्रेजी शराब के साथ ही चार पहिया वाहन पकड़े जा रहे हैं। जिसमें ट्रक सहित 407 वाहन शामिल हैं। देसी शराब के साथ अक्सर दो पहिया वाहन ही जब्त हुए हैं। अंग्रेजी शराब के साथ ही ज्यादातर वाहन जब्त हुए। उत्पाद विभाग ने अब जब्त वाहनों की नीलामी भी करनी शुरू कर दी है। हर वर्ष जब्त वाहनों को दूसरे वर्ष ही नीलामी कर दी जाती है। इसके बाद भी दर्जनों वाहन अब भी नीलामी की प्रक्रिया में है। उत्पाद विभाग ने शराबबंदी के बाद अब तक 78 दो पहिया वाहन, 11 थ्री व्हीलर टेंपो एवं 26 चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया है।

शराबबंदी के बाद भी हर वर्ष बढ़ती गई शराब तस्करी यह भी पढ़ें
----------------------------
चोरी की वाहनों का शराब तस्करी में होता है उपयोग
शराब की तस्करी में चोरी के वाहनों का भी तस्करों द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा है। इसका खुलासा जब्त वाहनों के नंबर की जांच में यह बात सामने आयी कि वाहनों पर अंकित नंबर फर्जी है। चोरी की वाहनों का ही शराब तस्करी में इस्तेमाल किया जाता है। लगातार वाहन जब्त होने के बाद शराब तस्करों ने चोरी की वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का धंधा शुरू कर दिया है।
------------------------
हर वर्ष जब्त हो रहे है वाहनों का विभागीय आंकड़ा
वित्तीय वर्ष - कुल वाहन
2016-17 - 3
2017-18 - 21
2018-19 - 12
2019-20 - 28
2020- 21 - 26
2021- 22 - 25
--------------------------------------
कुल वाहनों की संख्या- 115
------------------
जब्त वाहनों की हो रही नीलामी
जिले में प्रतिबंधित शराब के साथ पकड़े गए वाहनों की नीलामी की जा रही है।
वर्ष 2016 से अब तक 115 वाहनों को जब्त किया गया है। जिसे टेंडर कर इसकी नीलामी की जा रही है।
अस्मिता प्रीतम, उत्पाद अधीक्षक

अन्य समाचार