अतिक्रमण से सिकुड़ रही है शहर की सड़कें

संवाद सूत्र, सहरसा: शहर की मुख्य सड़कों का दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिस कारण दिनानुदिन शहर की सड़कें सिकुड़ रही है। शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण किए जाने से शहर की सड़कें संकीर्ण होती जा रही है। मुख्य बाजार की चौड़ाई दिनोंदिन घटती जा रही है। जिस कारण शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड, धर्मशाला रोड, बनगांव रोड, बंगाली बाजार, बस स्टैंड सहित अन्य मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनीं रहती है। मुख्य सड़क किनारे फुटपाथ पर ही दुकानदार अपनी दुकान का सामान निकालकर उसे सजा देते हैं। डीबी रोड में तो मुख्य सड़क के दोनों और बने नाला के ऊपर ही लोग अपनी दुकानदारी करने लगे हैं। सब्जी बाजार में बीच सड़क पर ही दुकानदारी होती है। बंगाली बाजार में सड़क किनारे दुकान से बाहर सड़क को अतिक्रमित कर लोग दुकानदारी कर रहे हैं। मुख्य सड़क की ही जमीन अतिक्रमण कर लिए जाने से ग्राहकों को अपनी बाइक या दूसरा वाहन को भी सड़क पर ही खड़ा करना मजबूरी बन जाती है। ऐसे में जगह- जगह जाम लग जाता है।

शराबबंदी के बाद भी हर वर्ष बढ़ती गई शराब तस्करी यह भी पढ़ें
------------------
लोगों के लिए खतरनाक है डिवाइडर
डीबी रोड में बना डिवाइडर लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। अक्सर लोग लोहे के निकले पट्टे से जख्मी हो रहे है। डिवाइडर में लगाए गए लोहे की पट्टी कई जगहों से टूट गयी है और वह लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। हर दिन लोग इससे चोटिल होते हैं। ---------------
-
बस स्टैंड रोड में लगता है जाम
बंगाली बाजार मोड़ से लेकर बस स्टैंड रोड की हालत सबसे खराब है। इस रोड में तो सड़क बन गयी लेकिन सड़क पर ही वाहन लगाए रहने से आम लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस रोड में संवेदक ने कहीं फ्लैंक बनाया ही नहीं है। फ्लैंक नहीं रहने के कारण लोगेां को सडक पर ही वाहन लगाना पडता है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ---------- हटेगा अतिक्रमण
शहर के मुख्य बाजारों में नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सब्जी बाजार हो या बंगाली बाजार, डीबी रोड में अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराएगी। प्रदीप कुमार झा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी

अन्य समाचार