बैंक खाता से 34 हजार की अवैध निकासी, शाखा प्रबंधक से की शिकायत

संस, हरदा (पूर्णिया) : मरंगा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरा पंचायत के सहरा गांव निवासी पूनम देवी के खाते से तीन दिनों में 34 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है। इसको लेकर उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की मजरा शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर अवैध निकासी का शिकायत की है। आवेदन में कहा है कि वह जब रुपये निकासी के लिए गांव के ही ग्राहक सेवा केंद्र शाखा मजरा गयी तो बताया कि उनके खाता से 34 हजार रुपये का निकासी हो चुकी है। उसने ग्राहक सेवा केंद्र से ही स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि बीते 10 दिसंबर को 10 हजार, 11 दिसंबर को एक बार 2400, पुन: 76, 12 दिसंबर को 10 हजार एंव 13 दिसंबर को 4038 रुपये निकासी हुइ्र है। शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर महिला ने अवैध निकासी को लेकर शिकायत की है तथा कहा हे कि इससे पूर्व वह कहीं भी उंगली का निशान नहीं दी थी।


जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर नकदी व सामान की चोरी
संस, जानकीनगर (पूर्णिया) : पूर्णिया सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप मधुबन पंचायत के विश्वकर्मा चौक से पश्चिम ईटहरी मोड पर संचालित जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदार विरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि टिहरी के वार्ड 13 में उनका घर है। रोज की भांति मंगलवार की देर शाम को वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार की अलसुबह जब वे दुकान खोलने आए तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान वगैरह बिखरा पड़ा था। दुकानदार ने घटना की सूचना आसपास के लोगों सहित थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दी। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान के गल्ला में रखे नकद सात हजार रुपये सहित आधारकार्ड, पैनकार्ड,वोटर आईडी कार्ड, तथा दुकान में रखे कई अन्य कीमती सामानों की चोरी हुई है। थानाध्यक्ष ने घटना की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने का आश्वासन दुकानदार को दिया।

अन्य समाचार