पंचायतों में नए सिरे से होगा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन



संवाद सहयोगी, लखीसराय : पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद सरकार के चायती राज विभाग ने अब नए सिरे से पंचायतों में काम काज शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। लखीसराय जिले की कुल 76 ग्राम पंचायतों के 1,066 वार्डों में नए सिरे से निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया जाना है। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायतों में नई समिति के गठन के बाद विकास कार्य कराया जाएगा। सरकार के सात निश्चय पार्ट दो सहित अन्य योजना भी शुरू होनी है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। विभाग के निर्देश के बाद जिला पंचायती राज विभाग ने जिले की पंचायतों के हर वार्ड में समिति गठन करने की कवायद शुरू किया है। जानकारी हो कि इस बार पंचायत चुनाव में जिले की कुल 76 पंचायतों में मात्र 20 निवर्तमान मुखिया चुनाव जीते हैं। 56 पंचायतों में नए मुखिया की टीम होगी। खास बात यह भी है की इस बार ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी चुनाव काफी रोचक रहा। अधिकांश वार्डों में नए वार्ड सदस्य चुनकर आए हैं। ऐसे में नए वार्ड सचिव के साथ वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में भी नए लोग शामिल होंगे। सात सदस्यीय समिति में 50 फीसद महिलाओं का होना अनिवार्य है। जिला पंचायत संसाधन केंद्र के बीआरपी रंजीत कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का इंडेक्स तैयार किया जा रहा है। जल्द ही पंचायतों में वार्ड स्तर पर समिति का गठन करने की प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग ने 15 जनवरी तक समिति गठन कर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। ----
गेंहू, चना व मक्का की बोआई में खाद एवं सिचाई का रखें ख्याल यह भी पढ़ें
प्रखंडवार पंचायत और वार्ड की संख्या
बड़हिया प्रखंड
कुल पंचायत - नौ
कुल वार्ड - 126
---
पिपरिया प्रखंड
कुल पंचायत - पांच
कुल वार्ड - 74
---
लखीसराय प्रखंड
कुल पंचायत - 10
कुल वार्ड - 141
----
चानन प्रखंड
कुल पंचायत - 10
कुल वार्ड - 139
----
हलसी प्रखंड
कुल पंचायत - 10
कुल वार्ड - 141
----
रामगढ़ चौक प्रखंड
कुल पंचायत - आठ
कुल वार्ड - 111 ---
सूर्यगढ़ा प्रखंड
कुल पंचायत - 24
कुल वार्ड - 179

अन्य समाचार