एचआइवी-एड्स की रोकथाम के लिए चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, लखीसराय। गुरुवार को सदर अस्पताल लखीसराय स्थित सभागार में जिला एड्स बचाव नियंत्रण समिति के तत्वावधान में जिला स्तरीय सामुदायिक सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना से आए अजय कुमार वर्णवाल भी मौजूद थे। बैठक में जिला स्तरीय सामुदायिक सलाहकार समिति का गठन किया गया। इसमें विभाग के तकनीकी सहयोग यूनिट पटना के कार्यक्रम पदाधिकारी, जिले के सभी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी, जिला एड्स नियंत्रण समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला आइसीटीसी पर्यवेक्षक, सभी परामर्शी एवं लक्षित हस्तक्षेप कार्यक्रम के अधिकृत गैर सरकारी संगठन परिधि भारती को समिति का सदस्य बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिले में एचआइवी एड्स के प्रसार को रोकने के लिए नाको दिल्ली के निर्देशानुसार लखीसराय जिला में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि एचआइवी एड्स के प्रसार में उच्च जोखिम वर्ग वाले समूहों वाले व्यक्ति की प्रमुख भूमिका होती है। ऐसे समूह को लक्षित हस्तक्षेप कार्यक्रम अंतर्गत परिधि भारती संस्था को आवश्यक कार्य करने को कहा गया। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने, लोगों को जागरूक करने, अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा के बारे में जानकारी देने आदि का निर्णय लिया गया। एचआइवी जांच के लिए कैंप लगाने, प्रत्येक शुक्रवार को परवरिश योजना एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाएं एवं अधिकार के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डा. देवेंद्र कुमार चौधरी, जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डा. पीसी वर्मा, जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविद राय, जिला आइसीटीसी पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार लाल, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक दिनेश कुमार, लेखा सहायक मनोरंजन कुमार, आइसीटीसी, सदर अस्पताल, लखीसराय के अखिलेश कुमार सिंह, परामर्शी मनोहर सिंह, आशीष आनंद आदि मौजूद थे।

अवकाश से लौटे डीएम, पदाधिकारियों की लगाई क्लास यह भी पढ़ें

अन्य समाचार