सड़क के बीचोबीच लगा वृक्ष दे रहा है किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण



संसू, अररिया: एक ओर सरकार द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर सड़क का निर्माण निर्माण, सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किया जा रहा है। शहर में बीच सड़क पर पेड़ रहने के कारण हर दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।अररिया के सामाजिक कार्यकर्ता हाजी इकबाल अहमद लड्डन ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर इस समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने जिला पदाधिकारी को दिए आवेदन में कहा कि गोढ़ी चौक से काली मंदिर होते हुए चांदनी चौक तक सड़क का पुनर्निर्माण ,चौड़ीकरण ,नाला और बीच सड़क पर डिवाइडर का निर्माण पूरा हो चुका है।लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क के बीचोबीच लगे दर्जनों पेड़ को वैसे ही छोड़कर कर सड़क का निर्माण कर दिया गया है।जिससे हर दिन कोई न कोई घटना होते रहती है ।खास कर रात्रि के कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।जबकि सड़क के चौड़ीकरण से पहले सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कर बीच सड़क पर लगे पुराने पेड़ का नंबरिग कर उसे वहां से दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहिए या उसे वहां से हटा देना चाहिए।लेकिन विभागीय पेचीदगी के कारण एक साल बाद भी बीच सड़क पर ये पेड़ खड़ा है।जो किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।तभी विभाग की नींद खुलेगी ।विदित हो कि इसी मार्ग पर महिला कालेज ,ग‌र्ल्स हाई स्कूल ,मिडिल स्कूल ,जिला अतिथि गृह ,डीटीओ आफिस ,वन विभाग और टोल प्लाजा के अलावा दर्जनों गांव तक जाने के लिए वाहन का परिचालन होता है।हाजी इकबाल अहमद ने आवेदन की प्रति मुख्यमंत्री ,पथ निर्माण और वन एवं पर्यावरण विभाग ,जिला पदाधिकारी और अररिया सांसद को भी भेजा है।

अन्य समाचार