इथेनाल फैक्ट्री में काम कर रहे कामगार की गिरने से मौत

संवाद सूत्र, बैकुंठपुर (गोपालगंज) : थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी स्थित सोनासती आर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में काम कर रहे एक कामगार की गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत कामगार के परिवार के लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग को लोगों ने फैक्ट्री के समीप हंगामा भी किया।

जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव के राजदेव राय गुरुवार की रात अपने घर से राजापट्टी कोठी स्थित सोनासती आर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में काम करने गए थे। शुक्रवार को दिन के करीब बारह बजे फैक्ट्री में काम कर रहे एक अन्य कामगार ने उनके घरवालों को राजदेव के फैक्ट्री में ऊंचाई से गिर जाने की सूचना दी। उसके बाद राजदेव राय के परिवार के लोग फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर, इथेनाल फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से गेट को बंद किए जाने के कारण फैक्ट्री गेट पर ही स्वजन रोने बिलखने लगे। थोड़ी देर बाद परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि हमीदपुर के तरफ जाने वाली सड़क के किनारे खड़ी एक बोलेरो में राजदेव का शव पड़ा है। यह सुनकर लोग बोलेरो के तरफ दौड़ पड़े। उसमें राजदेव का शव पड़ा था। बाद में बोलेरो को फैक्ट्री के गेट पर लाया गया। जिसके बाद मौके पर उपस्थित लोग हंगामा कर मृत कामगार के परिवार के लोगों को बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करने लगे। लोगों का आरोप था कि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से शव को छुपाने की कोशिश की जा रही थी। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा मृत कामगार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हंगामे के बीच फैक्ट्री पर पहुंचे गणमान्य लोगों ने बीचबचाव कर शव के दाह संस्कार के लिए तत्काल बीस हजार रुपया मुहैया कराया। अलावा इसके मुआवजे के तौर पर आठ लाख रुपये का चेक मृतक के स्वजन को दिया गया। इसके बाद फैक्ट्री गेट पर लोगों का हंगामा समाप्त हुआ।

अन्य समाचार