एक ही रात में चोरों ने पांच दुकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): कुर्साकांटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गुरुवार की रात बंद पांच दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की जानकारी दुकानदारों को तब हुई जब वह शुक्रवार को अन्य दिन की तरह दुकान खोलकर दुकान में घुसे। देखा कि जहां गल्ला खुला पड़ा है तो ड्रावर का कागजात भी अस्त व्यस्त है। गौर से देखा गया तो पता चला कि अपराधियों ने वेंटिलेटर तोड़कर अंदर आया है । इधर देखते ही देखते एक एक कर पांच दुकानों में चोरी की जानकारी मिली। एक ही रात पांच दुकान में चोरी की घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गया। चोरी की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सदलबल चोरी गयी दुकान पहुंचकर दुकानदार से मामले की जानकारी ली । इसके साथ ही कुर्साकांटा पुलिस द्वारा जिस जिस दुकान में चोरी हुई है उसके अगले बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई। हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस की हाथ खाली ही रही। बता दें कि कुर्साकांटा बस स्टैंड स्थित हसन ड्रेसेस से नगद चार लाख 75 हजार नगद राशि समेत ड्रावर में रखा जरूरी कागजात की चोरी हुई । जानकारी देते हसन ड्रेसेस के संचालक मो मनव्वर जे बताया कि शुक्रवार को दुकान का कपड़ा का मार्केटिग करने बाहर जाना था । इसलिये रुपया को एक साथ दुकान के ड्रावर में रख कर घर चले गये थे। ताकि सुबह निकलने के समय तुरंत निकल जाए। वहीं अर्श ट्रेडर्स कुर्साकांटा हाई स्कूल मोड़ से ट्रेडर्स के भेंटीलेटर तोड़कर अपराधियों द्वारा नगद लगभग 30 हजार व ड्रावर में रखा बैंक पासबुक व जीएसटी कागजात समेत अन्य कागजात की चोरी कर ली गयी। वहीं हत्ता चौक स्थित फौजिया मार्केट स्थित फिनो ग्राहक सेवा केंद्र का वेंटिलेटर तोड़कर एक लैपटाप समेत लगभग एक लाख की चोरी की गयी। इधर कुर्साकांटा काली मंदिर के निकट चंदन किराना स्टोर व न्यू किराना स्टोर संचालक उमेश प्रसाद साह के दुकान सहित दोनों दुकान से लगभग 45 हजार नगद व रजनीगंधा व अन्य सामान की चोरी कर की गयी। एक ही रात कुर्साकांटा बाजार के अलग अलग पांच प्रतिष्ठानों से वेंटिलेटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की घटना ने स्थानीय व्यवसायियों में भय व दहशत व्याप्त हो गया है । ।

सड़क के बीचोबीच लगा वृक्ष दे रहा है किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण यह भी पढ़ें
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
कुर्साकांटा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है । पुलिस द्वारा चोरी का पर्दाफाश को लेकर सभी प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि चोरी वाले स्थल के अगल बगल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है । उन्होंने बताया कि अपराधियों द्वारा लाख होशियारी किया जाये वह पुलिस की नजरों से नहीं बच सकता। शीघ्र ही चोरी मामले का उछ्वेदन कर लिया जायेगा।

अन्य समाचार