बिजली विभाग ने 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा मुफस्सिल थाने में किया मामला दर्ज

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। बिजली विभाग के द्वारा बकायेदारों एवं बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर क्षेत्र में 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है, सभी पर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व पूर्णिया ग्रामीण एसडीओ प्रभात सिंह कर रहे थे। टीम में कनीय अभियंता शशीशेखर आजाद, मानवबल फकरूदीन उर्फ बेचन, अरविद मेहता शामिल थे। वही कनीय अभियंता शशी शेखर आजाद ने बताया कि गौरा पंचायत के मझुआ गांव में कुछ लोगो का बकाया होने के कारण उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। लेकिन वे उपभोक्ता अवैध रूप से एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली जला रहे थे। जिसमें अशोक कुमार चौहान पर विभाग ने 22958 रुपया का जुर्माना लगाया है, जबकि इसी गांव के राजू राम राजकुमार राम पर 15869 का जुर्माना लगाया है। मझुआ गांव के इंदिरा देवी पर 6864 रुपया का जुर्माना लगाया है। अन्ही शर्मा 31188 का जुर्माना लगाया गया है। वही उन्होने बताया कि क्षेत्र के जियागाछी गांव में बिना कनेक्शन लिए अबैध रूप से एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी करते हुए छह लोगों को पकड़ा गया है। जिसमें अजीबुर रहमान को विभाग ने 51922 रुपया का जुर्माना लगाया है, इसी गांव के अबूजर पर 27945 रूपया का जुर्माना लगाया गया है। कैफुतुल्ला को बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर 14357 रूपया का जुर्माना लगाया गया है। वही मो मोजीबुर को 91664 रुपया का जुर्माना लगाया गया है। मंजूर आलम को पर विभाग के द्वारा 41739 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि सद्दाम हुसैन को भी चोरी करते पकड़ा है जिस पर 28143 रुपया का जुर्माना लगाया गया है। वही कनीय अभियंता शशी शेखर आजाद ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन उपभोक्ताओं का बकाया रहने के कारण बिजली काटा गया है वे आधी राशि जमा कर बिजली कनेक्शन जुड़वा सकते है।


अन्य समाचार