अब नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, आरसीएमएस से आसानी से बनेगा राशन कार्ड

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। अब उपभोक्ताओं को राशन कार्ड बनाने के लिए दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) के तहत उपभोक्ता अब आन लाइन राशनकार्ड का निर्माण करा सकेंगे। जिले में यह सुविधा शुरू हो गई है। उक्त जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि राशनकार्ड आनलाइन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यहां के योग्य पात्रता रखने वाले लाभुक कभी भी अपना राशनकार्ड बना सकते हैं। आरसीएमएस के तहत अब आसानी से उपभोक्ता अपना राशनकार्ड बना सकते हैं। उक्त प्रक्रिया के तहत अब राशन कार्ड का निर्माण वैसे ही होगा जिस तरह वोटर आईडी कार्ड का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि जिले में आधार सीडिग का काम भी बहुत हद तक पूरा कर लिया गया है।जिले में 95.38 फीसद अनाज का हुआ है वितरण


जिले में जनवितरण प्रणाली का कार्य भी संतोषजनक चल रहा है। डीएसओ ने बताया कि जिले में 95.38 फीसद अनाज का वितरण कर दिया गया है। उन्होंने जिला टास्क फोर्स की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ प्रखंडों में अनाज वितरण की रफ्तार धीमी है जिसे चेतावनी दी गई है। बताया कि
धमदाहा, बीकोठी व केनगर प्रखंड में अनाज वितरण की रफ्तार धीमी है। धमदाहा में 91 प्रतिशत ही वितरण हुआ है।
22 पीडीएस डीलर से मांगा गया है स्पष्टीकरण
डीएसओ ने बताया कि जिले में कुल कुल 1324 पीडीएस की दुकान संचालित हैं। जिसमें से 400 दुकानों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान 22 पीडीएस में अनाज वितरण में अनियमिता की शिकायत मिलने पर दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अमौर प्रखंड में एक पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द किया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में चार पीडीएस दुकानदारों की मृत्यु हुई थी लेकिन उनके परिजनों को अब तक लाइसेंस नही मिला है।

अन्य समाचार