निर्माण मजदूरों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

संवाद सहयोगी, लखीसराय : गरीब परिवार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं जटिल बीमारियों का सफल इलाज कराने को लेकर केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की है। उक्त योजना के तहत चिह्नित परिवार के लोगों का सुविधा संपन्न अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज किया जाता है। जिले में 80,690 परिवार के 4,78,676 लोगों को उक्त योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए चिह्नित किया गया है। सरकार ने इसके अलावा निर्माण मजदूरों को भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस तरह जिले के 4,78,676 लोगों के अलावा श्रम संसाधन विभाग से निबंधित जिले के 23,954 निर्माण मजदूर भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले पाएंगे। निर्माण मजदूर श्रम कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ बसुधा केंद्र पहुंचकर गोल्डन कार्ड बनवा पाएंगे।


---
प्रखंडवार निर्माण मजदूरों की संख्या
बड़हिया प्रखंड - 1,864
बड़हिया नगर पंचायत - 1,035
लखीसराय प्रखंड - 2,448
लखीसराय नगर परिषद - 1,812
सूर्यगढ़ा प्रखंड - 7,161
चानन प्रखंड - 3,510
हलसी प्रखंड - 2,913
पिपरिया प्रखंड - 1,634
रामगढ़चौक प्रखंड - 1,577
----
सरकार के आदेश के आलोक में जिले के निर्माण मजदूरों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण मजदूर श्रम कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ अस्पताल अथवा बसुधा केंद्र जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।
मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक

अन्य समाचार