प्रमुख व उपप्रमुख के लिए पर्दे के पीछे चल रही है राजनीति

संस, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सिमरीबख्तियारपुर में प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख बनने की कवायद शुरू हो गई है। जबकि पर्दे के पीछे से क्षेत्र के दो दिग्गजों के समर्थक जीते हुए पंचायत समिति सदस्यों को दो खेमों में बांट कर गोलबंदी शुरू कर दी है।

लोगों को रिझाने के लिए हर प्रकार का प्रलोभन दिया जा रहा है। पंचायत चुनाव में प्रखंड प्रमुख रहे रायपुरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सविता देवी के द्वारा चुनाव हार जाने नए चेहरे का प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख बनना तय है। प्रखंड प्रमुख पद के लिए काठो पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर दुबारा जीत का परचम लहराने वाली शबनम कुमारी एवं खजूरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी का नाम चर्चा में है। एक प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा कुछ पंचायत समिति सदस्यों को अन्यत्र ले जाने की बात कही जा रही है। बड़े कद के दोनों नेता पर्दे के पीछे से पंचायत समिति सदस्यों के लगातार संपर्क कर रहे हैं। दोनों खेमा अपने-अपने पक्ष में 14 पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन प्राप्त करने का दावा ठोक रहे हैं। बताते चलें कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में कुल 27 पंचायत समिति सदस्य जिसमें से पांच चेहरे अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। शेष 21 पद पर जनता ने नए चेहरे को मौका दिया। 27 पंचायत समिति सदस्य मैं पंचायत चुनाव में 16 महिला ने विजय प्राप्त किया एवं 11 पुरुष को जीत का सेहरा मिला। प्रखंड प्रमुख बनने के लिए 27 में से 14 पंचायत समिति सदस्य का समर्थन आवश्यक है। हालांकि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का अब तक शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ है।
आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया सामाजिक अंकेक्षण यह भी पढ़ें

अन्य समाचार