डीएम के आदेश का इंतजार, किसको मिलेगी कुर्सी सस्पेंस बरकरार

संवाद सहयोगी, लखीसराय : राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद अध्यक्ष सहित पंचायत सरकार के गठन को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। इससे लखीसराय जिले में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। हालांकि अभी जिलाधिकारी द्वारा ताजपोशी की तारीख तय किया जाना बाकी है। इसका इंतजार किया जा रहा है। उधर कुर्सी पर काबिज कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। आयोग ने नए साल में तीन जनवरी तक पूरी प्रक्रिया समाप्त करने का निर्देश दिया है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला प्रशासन पंचायत सरकार गठन को लेकर निर्देश जारी कर सकता है। जानकारी हो कि जिले में 11 सीट वाली जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा सभी सात प्रखंडों में पंचायत समिति प्रमुख और उपप्रमुख, 76 पंचायत में उपमुखिया और 76 ग्राम कहचरी में उपसरपंच का चुनाव होना है। आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ की निगरानी उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव कराया जाएगा जो 31 दिसंबर तक पूरा कराना है। अनुमंडल पदाधिकारी अपनी निगरानी में सभी प्रखंडों में प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव कराएंगे। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में ही प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव होगा। जबकि जिलाधिकारी की निगरानी में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया तीन जनवरी तक समाप्त होनी है। जिला परिषद का अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर इन दिनों जिले की राजनीति कड़ाके की ठंड में भी गर्म है। निर्वाचित सभी 11 जिप सदस्यों में से सभी नए हैं। जिले की पूरी राजनीति तीन दिग्गज के इर्द-गिर्द हमेशा से जुड़ी रही है। जादुई आंकड़े और दिग्गज के आशीर्वाद का इंतजार अध्यक्ष पद के सभी दावेदार सदस्यों को है। उधर प्रखंड प्रमुख पद को लेकर बड़हिया, लखीसराय, पिपरिया, हलसी, रामगढ़ चौक, चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंड से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के बीच धनबल के सहारे कुर्सी पर काबिज होने के लिए मैराथन बैठक जारी है।

निर्माण मजदूरों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ यह भी पढ़ें

अन्य समाचार