फुलकाहा में शाम ढलते ही लगता नशेड़ियों का जमावड़ा

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): सूर्यअस्त नेपाल मस्त की तर्ज पर फुलकाहा बाजार भी शाम ढलते ही मस्त हो जाता है। बाजार में पियक्कड व नशेडी मस्त होकर धमाचौकडी मचाना शुरू कर देते हैं। नशेडियों के कारण शाम ढ़लने के बाद महिला ग्राहक बाजार आने से परहेज रखने लगी है। शराबियों से तू तू - मैं मैं होने के चलते भोले भाले ग्रामीण भी शाम होने से पहले खरीददारी कर अपने घरों को लौट जाते हैं। फुलकाहा बाजार वासियों ने बताया कि शाम ढलने के बाद यहां पुलिस गश्ती नहीं करती है। नौ बजे रात से गश्ती शुरू होती है। इसी बीच शराबी व नशेडी अपना लत पूरा करके धमाचौकडी मचाते हैं। यदि पुलिस इसपर अंकुश नहीं लगायी तो शीघ्र हीं इसके लिए आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी।


लोगों का कहना है इन दिनों फुलकाहा बाजार गलियों के पास नेपाली शराब गोल्डन ओके, दिलवाले, उमंगा के सैकड़ों बोतल पीकर बिखरा देता है। यहां शराब के महिला सौदागर हजारों रुपये के मुनाफा इस धंधे से प्रतिदिन कर रही है । शराब तस्करों एवं चोरी-छिपे शराब बेचने वालों से निबटने के लिए पुलिस पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था के दावे भी करती है लेकिन तस्कर तमाम चौकसी को धता बता धड़ल्ले से अपने धंधे को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। लोग यह भी कहते हैं कि आखिर पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद शराब बिक कैसे रही है। बावजूद नेपाली शराब का नेपाल से आना और सीमावर्ती इलाका में आसानी से पहुंच जाना यह शराब बंदी कानून को आईना दिखा रहा है। लोगों का कहना है नवाबगंज, मानिकपुर, डुमरिया, अमरोरी, चेनपुर आदि गांव के महिलाएं प्रतिदिन फुलकाहा बाजार के मंगलहाट में शराबखोरों कि तलाश में रहती है। ग्राहकों से इशारों में बात होती है फिर छोटे बच्चों के जेब में छुपा के नेपाली शराब की भरी बोतलें ग्राहकों तक पहुंचाई जाती है। इस धंधे में महिला उतरी हुई है और फुलकाहा थाने में महिला पुलिस पदस्थापित नहीं है। इसलिए धंधा बेरोकटोक चल रहा है। बीते वर्ष पर्व के मौके पर अररिया जिला मुख्यालय से यहां महिला पुलिस भेजी गई थी। उस समय दुर्गा मंदिर के निकट से महिला पुलिस की मदद से शराब के साथ महिला व उसके पति को गिरफ्तार किया गया था। ये दंपति वर्षों से नेपाली शराब के धंधे में लिप्त थे। इस संबंध में फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने बताया कि थाने में महिला पुलिस नहीं रहने के कारण महिला शराब कारोबारी को पकड़ने में दिक्कत हो रही है। इधर समाजसेवी साधन यादव ने कहा कि फुलकाहा बाजार में सबसे अधिक शराब की बिक्री चोरी-छिपे हो रही है जिससे लोगों की जिदगी बर्बाद हो रही है ऐसे शराब तस्कर महिलाओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और पियक्कड़ को भी जेल की हवा खिलाना चाहिए।

अन्य समाचार