तंबाकू मुक्त नहीं हो सका स्कूल के आसपास का परिसर

संसू, नवहट्टा ( सहरसा)। शिक्षा विभाग से निर्देश के बाद भी विद्यालय के आसपास का परिसर तंबाकू मुक्त नहीं हो सका। कई सरकारी स्कूलों में शिक्षक ही गुटखा और तंबाकू खा रहे हैं। स्कूल के आसपास खुली दुकानों में स्टेशनरी बेचने के नाम पर गुटखा और तंबाकू बिक रहा है। प्रखंड के सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू से मुक्त करने के आदेश दीवार लेखन तक सिमट कर रह गया ।

---
विद्यालय के समीप है तंबाकू की दुकान
----
प्रखंड के कई प्राथमिक व मध्य विद्यालय के आस पास 10 कदम की दूरी पर तंबाकू बिक रहे हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर भरना, प्राथमिक विद्यालय कुम्हरौली, मध्य विद्यालय परसबन्ना, हिदी प्राथमिक विद्यालय डुमरा, मध्य विद्यालय नवहट्टा, मध्य विद्यालय चौतारा, मध्य विद्यालय साहपुर समेत कई विद्यालय के आस पास ऐसी दुकानें हैं। सरकार ने फरमान तो जारी कर दिया लेकिन ऐसी दुकानों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई प्रशासनिक स्तर पर नहीं की गई । स्कूल परिसर में कोई भी बाहरी व्यक्ति,कर्मचारी और छात्र तंबाकू पर्दांथो का सेवन करते पाए गए तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अधिकांश स्कूलों में शिक्षक ही तंबाकू का सेवन करते हैं। शिक्षक छात्रों को रोकते है और न ही उनके अधिकारी अपने शिक्षक पर कोई कार्रवाई करते हैं। परिसर में तंबाकू मुक्त क्षेत्र और मुख्य गेट पर 100 गज के दायरे में तंबाकू पदार्थाें की बिक्री पर प्रतिबंध चेतावनी लिखाया जाना था। लेकिन यह कुछ ही स्कूल में दिखती है ।
आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया सामाजिक अंकेक्षण यह भी पढ़ें
----
विद्यालय परिसर और आसपास के तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी तय की जाएगी ।
सत्य प्रकाश सिंह
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
नवहट्टा

अन्य समाचार