पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार

संसू, कुआड़ी (अररिया): कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी ओपी पुलिस ने रविवार की सुबह 10 लीटर शराब के साथ एक महिला को पकड़ने में सफलता पाई। कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मेरे जवान अलर्ट हो गए और शराब कारोबारी को पकड़ने को लेकर कुआड़ी पैक्स के इर्द-गिर्द छुप गए।इतने में एक महिला प्लास्टिक के थैले के साथ मेघा की ओर से कुआड़ी आ रही थी। पुलिस ने देखते ही उक्त महिला को धर दबोचा तो देखा कि इसके थैले में 10 लीटर देसी चुलाई शराब है। महिला अपना नाम ललिता देवी बता रही है जो कि कुआड़ी ओपी क्षेत्र की है। पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की तैयारी में है। शराब के साथ उक्त महिला को पकड़ने में कुआड़ी थाने के सअनि मदन सिंह तथा दो महिला कांस्टेबल मायावती और रेनू कुमारी शामिल थी।

फुलकाहा में शाम ढलते ही लगता नशेड़ियों का जमावड़ा यह भी पढ़ें
------
देसी शराब बरामद
संसू, रेणुग्राम (अररिया): सिमराहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शनिवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से अवैध देसी चुलाई शराब बरामद करने में सफलता पाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष साजिद आलम ने जानकारी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र के थरिया बकिया गांव से राजू ऋषिदेव के घर से साढ़े चार लीटर देसी शराब तथा हिगना औराही गांव से काश्मीर मंडल के घर से पांच लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई है। इस दौरान दोनों स्थानों पर गृहस्वामी भागने में सफल रहा। इस संबंध में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अन्य समाचार