जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव को ले तिथि की घोषणा

- 24 दिसंबर से शुरू होगा मुखिया और सरपंच का शपथ ग्रहण तथा उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव

-27 दिसंबर से अनुमंडल मुख्यालय में होगा पंसस का शपथ ग्रहण और प्रमुख उप प्रमुख का चुनाव
- 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय में होगा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव
संवाद सहयोगी, जमुई : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, उप मुखिया और उपसरपंच के चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय में कराया जाएगा। इसके पूर्व जिला परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके पश्चात चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर से प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के चुनाव की शुरुआत होगी। चुनाव से पूर्व सबसे पहले सभी पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूरे जिले के सभी नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच को शपथ दिलाकर उप मुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव भी कराया जाएगा। जिले में पहली बार अनुमंडल मुख्यालय में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव होगा। इसके पहले प्रखंड मुख्यालय में चुनाव कराया जाता था।
---------
बीडीओ अपने पंचायत के निर्वाचितों को दिलाएंगे शपथ
बीडीओ अपने क्षेत्र के पंचायत के निर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड और पंच सदस्य को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव करवाएंगे।
--------
प्रमुख के चुनाव में प्रखंड के कर्मी रहेंगे दूर
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिलाधिकारी ने बताया कि प्रमुख, उप्रमुख के चुनाव के दौरान संबंधित प्रखंड किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मी का सहयोग अनुमंडल पदाधिकारी प्राप्त करेंगे।
--------------
नशामुक्ति का लेना होगा संकल्प
निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद की शपथ के साथ-साथ नशामुक्ति को लेकर संकल्प लेना होगा। साथ ही हस्ताक्षरयुक्त संकल्प पत्र सीलबंद लिफाफे में सुरक्षित रखी जाएगी।
----------------------
27 दिसंबर से 2 जनवरी तक होगा प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव
चुनाव तिथि--प्रखंड
27 दिसंबर - गिद्धौर प्रखंड 28 दिसंबर- इस्लामनगर अलीगंज और सिकंदरा प्रखंड
29 दिसंबर- झाझा और लक्ष्मीपुर प्रखंड 30 दिसंबर- सोनो और बरहट प्रखंड 31 दिसंबर- खैरा और जमुई प्रखंड 2 जनवरी- चकाई प्रखंड
------ 24 से 31 दिसंबर तक होगा मुखिया और सरपंच का शपथ ग्रहण
24 दिसंबर : मंझवे, काकन और लखनपुर, गोली, अरुणमाबांक, गरही, कुमार, पोहे, कैथा, आढा, कोल्हाना, आनंदपुर, खिलार, ककनचोर, धमना, छापा, केशोपुर, सारेबाद, छुछुनरिया, लालीलेवार, गजही, कल्याणपुर और माधोपुर।
---------------
25 दिसंबर : कुन्दरी सनकुरहा, अडसार, चौडीहा, जीतझिगोई, मांगोबन्दर, झुंडो, गोखुला फतेहपुर, मथुरापुर, भुल्लो, अवगिला चौरासा, इस्लामनगर, कोदवरिया, दिघी, मड़ैया, चिनवेरिया, कानन, जामुखरैया, हथिया, थमहन, बाबुडीह, चुरहैत, कियाजोरी, बामदह और चौफला।
---------------
26 दिसंबर : बिशनपुर, भिमाइन, चुआं, बरमोरिया, बोंगी और पोझा।
----------------
27 दिसंबर: अगहरा बरुअट्टा, दौलतपुर, अमरथ, खड़ाइच, कागेश्वर, दाबिल, सबलबीघा, खरडीह, सिझौडी, दीननगर, सहोडा, अलीगंज, बरहट, लखैय, मटिया, गौरा, पिडरौन, पतसंडा, सेवा, बैजला, बाराजोर, महापुर, महेश्वरी, रजौन, सोनो, रामसिंहडीह, घुटवे और डढ़वा।
-----------------
28 दिसंबर: इंदपे, थेगुआ, गरसंडा, बानपुर, खैरा, केन्डीह, बिछवे, ईटासागर, मन्जोष, कैयार, मिर्जागंज, डाढा, नुमर, काला, नजारी, चांय, रजलाकला, बलियाडीह, बलथर, केशोफरका, नैयाडीह, ठाडी, पेटरपहाड़ी और फरियताडीह।
--------
29 दिसंबर: गोपालपुर, रायपुरा, अमारी, महादेव सिमरिया, मिर्चा-पाठकचक, दरखा, पुरसंडा, मलयपुर, बरियारपुर, हरला, मोहनपुर, पूर्वी गूगुलडीह, गंगरा, बाराकोला, करमा, बोड़वा, लोहा, लखनकियारी, पैरामटिहाना, नौआडीह, दुलमपुर और सरौन।
---------
30 दिसंबर: हरखार, हरनी, पांडो, गुगुलडीह, रतनपुर, कुन्धुर, पैरगाहा, करहरा, कनोदी, ढोंढरी, बेलम्वा, चकाई, चन्द्रमंडीह और परांची।
-------------
31 दिसंबर: नीमनवादा, बेला, कटौना, कोल्हुआ, मौरा, खुरण्डा, टेलवा, गंदर, दहियारी, नावाडीह सिल्फरी और रामचंद्रडीह।

अन्य समाचार