आपसी विवाद को लड़ाई करने पहुंचे तीन युवकों को ग्रामीणें ने बनाया बंधक, देशी कट्टा बरामद

संसू, बथनाहा(अररिया): बथनाहा ओपी क्षेत्र के भद्रेश्वर में रविवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर लड़ाई करने पहुंचे तीन युवकों को ग्रामीणों के ने बंधक बना लिया गया। पकड़े गए तीनों युवकों में से एक के पास से देसी कट्टा बरामद होने की बात बताई जा रही है। बताया गया कि सूचना के बाद जब तक पुलिस पहुंची तीन में से दो युवक भागने में सफल रहे। जबकि देशी कट्टा के साथ पकड़े गए तीसरे युवक को

पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए युवक का नाम प्रियांशु उर्फ आशुतोष मिश्रा बताया जा रहा है जो वार्ड संख्या तीन निवासी पंकज मिश्रा का पुत्र है। जबकि भागे दोनो युवकों में से एक का नाम गौतम मिश्रा एवं दूसरे का नाम सन्तोष मिश्र बताया जा रहा है। घटना को लेकर बताया गया कि कुमोद झा के पुत्र सौरभ झा के साथ आशुतोष उर्फ प्रियांशु मिश्रा का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद प्रियांशु अपने अन्य मित्रों के साथ वार्ड नम्बर पांच स्थित कुमोद झा के घर पर रविवार की देर लड़ाई करने पहुंच गया। जहां बाद में ग्रामीणों के सहयोग से तीनों युवकों को पकड़ कर लिया गया। हालांकि बाद में तीन में से दो युवक ग्रामीणों की गिरफ्त भागने में सफल रहे जबकि देशी कट्टा के साथ पकड़े गए तीसरे युवक को ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची बथनाहा पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुमोद झा के द्वारा दिए आवेदन के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेजे जाने की बात उन्होंने कही है।

अन्य समाचार